एडीजी नवनीत सिकेरा करेंगे कल मोशन अकेडमी का उद्घाटन

एनपीटी आगरा ब्यूरो
आगरा। शहर का जाना पहचाना कोचिंग संस्थान मोशन अकेडमी अब 100 फुटा रोड, ताज नगरी, राजपुर आगरा में भी खुलने जा रहा हैं। संस्थान के डायरेक्टर डॉ. अरून शर्मा ने बताया कि ताज नगरी, राजपुर पर मोशन अकेडमी की दूसरी ब्रांच शुरू करने का उद्देश्य राजपुर, फतेहाबाद, शमसाबाद, बाह, पिनाहट, इरादतनगर, क्षेत्र के होनहार व प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को इंजीनियरिंग व नीट की तैयारी करा कर छात्र-छात्राओं को डाक्टर व इंजीनरियर बनाने के सपने को पूरा करना हैं । मोशन अकेडमी की दूसरी ब्रांच का शुभारम्भ 1 फरवरी को मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के एडीजी नवनीत सिकेरा के कर कमलों से होगा।
संस्थान के शुभारंभ समारोह में आगरा शहर के शिक्षा जगत से जुडे हुऐ शिक्षकों का सम्मान होगा। मोशन अकडमी पिछले छः सालों से लगातार हजारों छात्र – छात्राओं को उनके डाक्टर व इंजीनियर बनने के सपनो को सकार करने में मदद करता चला आ रहा हैं। साथ ही संस्थान के अनुभवी डाक्टर व आईआईटीअन फैकल्टी होने के वजह से आईआईटी व नीट में हर साल आगरा टॉपर के साथ बेहतरीन व उत्कृष्ठ रिजल्ट देता आ रहा हैं। समारोह में प्रबुद्ध वर्ग के लोग समारोह की शोभा बढाते दिखाई देगें।