अब आपको 10 दिन तक होटल हॉलीडे इन में मिलेगा पिंड द स्वाद

एनपीटी आगरा ब्यूरो
आगरा। अक्सर आपने आगरा में कई अलग अलग खाने का स्वाद लिया होगा, लेकिन अब आपको आगरा शहर में ही पंजाब के मशहूर खाने का स्वाद मिलेगा। जिसके लिए आज से पांच सितारा होटल हॉलीडे इन में पिंड द स्वाद के नाम से पंजाबी फूड फेस्टिवल की शुरुआत की गई है। इस फूड फेस्टिवल में मेहमानों को पंजाब के लजीज व्यंजन परोसे जाएंगे। मक्के की रोटी और सरसों के साग के साथ ही पंजाब के अलग अलग शहरों के जितने भी फेमस व्यंजन है, वह सभी इस फूड फेस्टिवल में।मेहमानों के सामने परोसे जाएंगे। जिसके मुख्य रूप से पिंड वाला मुर्ग, गोश्त हरि मिर्च वाला कीमा, मुख्तसरी मेथी आलू, गुरदासपुरी डाल तड़का, होशियारपुर का मुर्ग का पुलाव, फिरोजपुरी दम बिरयानी रहेंगे। होटल के एग्जीक्यूटिव शेफ कामरान ने बताया कि आगरा पर्यटन नगरी है, जहां पर प्रतिदिन हजारों देसी और विदेशी सैलानी आते है। हमारा मकसद है कि आगरा में एक ही छत के नीचे सभी को अलग अलग खाने का स्वाद मिले। इसी सोच को लेकर हमने पिंड द स्वाद के नाम से पंजाबी फूड फेस्टिवल की शुरुआत की है। जो। की अगले दस दिन तक चलेगा। इस फेस्टिवल में आने वाले मेहमान रिजर्वेशन के जरिए अपनी सीट बुक कर सकते है। इस फूड फेस्टिवल में रेट का भी खासा ध्यान रखा है, 1799 + टैक्स के साथ 25 प्रतिशत डिस्काउंट हम मेहमानों को देने का जा रहे है।
इस फेस्टिवल को ध्यान में रखते हुए रेस्टोरेंट को पंजाब की टीम पर सजाया गया है, और जितना भी स्टाफ है सभी को पंजाबी टीम के अनुसार ही खाना परोसने का काम करेंगे। इस दौरान होटल जनरल मैनेजर सचिन ढींगरा, एफएंडबी मैनेजर आयुष पांडे, मार्केटिंग मैनेजर अनुराधा ओबेरॉय के साथ समस्त स्टाफ मौजूद रहा।