बूंदी

साइबर ठगी के करीबन 4 करोड़ रूपये  लेनदेन के आरोप में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया

एनपीटी बूँदी ब्यरो

बूँदी!  पुलिस अधीक्षक बून्दी श्री राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन मे साइबर अपराधियों के विरुद्ध बून्दी पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही जारी ! साईबर फ्राॅड की बडी घटना में दो मुल्जिमों को गिरफ्तार किया ।अंर्तराज्यीय साइबर ठगों द्वारा फरियादी से जीएसटी, इनकम टेक्स मे बचत करने व सिविल स्कोर अच्छा करने के नाम से बैंक खाते व ऑपरेटिंग दस्तावेज प्राप्त कर खातों में साइबर ठगी के करीबन 4 करोड रूपयों का किया अवैध लेन-देन। गिरफ्तार साइबर मुलजिमों के कब्जे से दो मोबाईल, एक बैंक पासबुक सहित साइबर फ्राॅड के रूपयों में से कमीशन के रूप में प्राप्त किये गये 9500/- रूपये बरामद।प्रकरण की घटना में साइबर अपराधियों ने राजस्थान सहित देश के अन्य राज्यों नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, आन्ध्रप्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ, महाराष्ट्र, बृहन मुंबई, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, गुजरात, उड़ीसा, तमिलनाडु व झारखण्ड राज्यों के विभिन्न लोगों से करीब 4 करोड रूपयों की साइबर ठगी कर विभिन्न बैंक खातो में ट्रान्सफर कर रूपयों का किया अवैध लेन-देन। प्रकरण में मुलजिमों के अन्य साथी साइबर ठगों की तलाश जारी है। साईबर ठगी के दिनांक 01.02.2025 को दर्ज प्रकरण को प्राथमिकता देते हुऐ साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन टीम द्वारा अत्यंत सजगता व शीघ्रता से घटना में साईबर फ्राॅड कर करीब 4 करोड़ रूपयों के अवैध लेन-देन की घटना के दो मुलजिमों 1.शुभम नायक व 2. पारस वैष्णव को दो दिन मे गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो मोबाईल एक बैंक पासबुक सहित कमीशन की राशि 9500/-नकद बरामद किये। 

 तरीका वारदात:- अंर्तराज्यीय साईबर ठगों द्वारा अपने परिचितों/साथियों के माध्यम से जिले के एक व्यक्ति को जीएसटी, इनकम टैक्स में बचत कराने, व सिबिल स्कोर अच्छा कराने के नाम पर दो खाते व उनके ऑपरेटिंग दस्तावेज प्राप्त कर अपने व अन्य साइबर ठगों द्वारा प्रदेश व देश के अन्य राज्यों नई-दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, आन्ध्रप्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ, महाराष्ट्र, बृहन मुंबई, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, गुजरात, उड़ीसा, तमिलनाडु व झारखण्ड राज्यों के विभिन्न लोगों से शेयर मार्केट ट्रेडिंग/क्रिप्टो ट्रेडिंग/ आईपीओ खरीदने के नाम पर करीब 4 करोड रूपयों साइबर ठगी कर फरियादी के बैंक खातों मे साइबर ठगी के रूपयों का अवैध लेन-देन किया। आरोपी शुभम नायक पुत्र बहादुर जाति नायक उम्र 22 साल निवासी छावनी कोटा।  पारस वैष्णव पुत्र सत्यनारायण जाति बैष्णव उम्र 22साल निवासी दयानन्द कोलोनी बून्दी!अपील:-*  जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी द्वारा आम-जन से अपील है कि साइबर ठगों द्वारा वर्तमान समय में नये-नये तरीके अपनाकर साइबर ठगी की जा रही है। अतः किसी भी परिचित/अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिये गये किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आकर अपना बैंक खाता/मोबाईल अथवा सोशल मीडिया हेंडलिंग/ऑपरेटिंग उपकरण तथा अपने निजी दस्तावेज नही दें/शेयर नही करें। साइबर ठगी के शिकार हो जाने पर तुरंत साइबर हेल्प लाईन नंबर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज कराये एवं नजदीकी पुलिस थाना/साइबर थाना पर संपर्क करें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button