गुर्जर समाज बालिका छात्रावास भूमि आवंटन की मांग

एनपीटी बूँदी ब्यरो
बूँदी! बालिका छात्रावास भूमि आवंटन की मांग की गई! राजस्थान गुर्जर महासभा युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हेमराज गुर्जर बूंदी के नेतृत्व में आज गुर्जर समाज का प्रतिनिधि मंडल अतिरिक्त जिला कलेक्टर साहब को गुर्जर समाज की बालिकाओं के लिए छात्रावास भूमि आवंटित करवाने के लिए ज्ञापन सोपा गया अतिरिक्त जिला कलेक्टर साहब से छात्रावास भूमि आवंटन की मांग करते हुए ज्ञापन सोपा गया जिसमे बताया कि समाज के दूर दराज से आने वाली ग़रीब छात्राओ के लिए एक छात्रवास के लिए राज्य सरकार की ओर से भूमि आवटन की जल्द प्रक्रिया की जावे।इस दोहरान रामनारायण गुर्जर देवराज गुर्जर उदय लाल गुर्जर सोजीलाल गुर्जर महादेव गुर्जर अर्जुन जी गुर्जर भीमराज गुर्जर जुगराज जी गुर्जर रामस्वरूप गुर्जर सोनू गुर्जर एवं समाज के सभी गन मान्य लोग मौजूद रहे।