बकाया मांगने पर व्यापारी व उसके भाई पर हमला, रेफर

एनपीटी कैराना ब्यूरो
कैराना। बकाया रुपये मांगने पर व्यापारी व उसके भाई पर हमला कर घायल कर दिया गया। घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पीड़ित ने एसपी से शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
नगर के मोहल्ला इस्लामनगर निवासी मुकर्रम ने एसपी को शिकायती पत्र भेजा है। बताया है कि उसकी झाड़खेड़ी रोड पर सीमेंट की दुकान स्थित है। लगभग दो वर्ष पूर्व गांव झाड़खेड़ी निवासी दो युवकों द्वारा मकान बनाने हेतु सीमेंट व सरिया खरीदा गया था, जिन पर 15 हजार रुपये बकाया रह गए थे। गुरुवार की प्रात: करीब नौ बजे वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान दोनों युवक अपने एक साथी के साथ दुकान पर पहुंचे, जिनसे उसके द्वारा अपने बकाया रुपये मांगे गए। इस पर आरोपी धमकी देकर चले गए। कुछ देरी के बाद आरोपी अपने आधा दर्जन से अधिक साथियों के साथ मिलकर लाठी—डंडों व हथियारों से लैस होकर दुकान में घुस आए। आरोपियों ने उसके साथ अभद्रता करते हुए लाठी—डंडों से हमला कर दिया। इसी दौरान उसका भाई अंसार मौके पर आ गया, जिनसे बचाव कराने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। मारपीट में वह दोनों घायल हो गए। बाद में आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना के संबंध में पुलिस को शिकायत की, जिसके बाद उन्हें सीएचसी में भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया। उधर, पीड़ित ने मामले में पुलिस से आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है।