शाहबाद क्षेत्र की करीमगंज स्थित की राणा शुगर मिल में इनकम टैक्स का छापा

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो
उत्तर प्रदेश रामपुर शाहबाद। गुरुवार तड़के छह बजे शाहबाद क्षेत्र की राणा शुगर मिल करीमगंज पर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा इस दौरान टीम ने मिल परिसर में घुसते ही सभी मिल अधिकारियो फोन ऑफ करा दिए। गेट पर पैरा मिलिट्री का पहरा लगाकर बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया। खबर लिखे जाने तक अंदर क्या चल रहा है इसकी जानकारी बाहर नहीं आई है। मिली जानकारी के अनुसार आईटी की टीम की पूछताछ आय-व्यय का ब्योरा चेक किया जा रहा है। सुबह छह बजे 7 गाड़ियों से आईटी डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ छापा मारा। आईटी की टीम के छापेमारी के बाद से ही मिल के अंदर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों के फोन ऑफ हो गए। मिल गेट के साथ ही परिसर में जगह-जगह पैरामिलिट्री तैनात रही। देर शाम तक आईटी की जांच मिल के अंदर जारी रही। किसानों की ट्रालियों को ही मिल के दूसरे गेट से अंदर जाने दिया गया।