पाकुड़

फाइलेरिया उन्मूलन के तहत रैली के माध्यम से आम-जनों को की गई जागरुक

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,

पाकुड़(झा०खं०), फाइलेरिया उन्मूलन के तहत एमडीए- आईडीए  कार्यक्रम पर केकेएम कॉलेज और राज प्लस 2 के एनसीसी सहित स्कूल के बच्चे एवं अर्बन सहिया तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं प्रबंधक के सहयोग से जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। उपायुक्त पाकुड़ के द्वारा जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर पुराना सदर अस्पताल परिसर से रवाना किया गया। रैली पुराना सदर अस्पताल से लेकर अंबेडकर चौक से वापस पुराना सदर अस्पताल तक आयोजित किया गया। रैली में मुख्य रूप से प्रभारी सिविल सर्जन पाकुड़ डॉक्टर मनीष कुमार सिंहा, जिला वीबीडी  पदाधिकारी डॉक्टर कौशल कुमार सिंह, जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक विनोद कुमार वर्मा, पिरामल फाउंडेशन के प्रवास कुमार, मीना ठाकुर, वीबीडी  कंसलटेंट प्रभारी राजू अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य प्रबंधक फहीम अख्तर, एनसीसी प्रभारी आलमगीर आलम, सहायक शिक्षक राजीव नंदन शाह, अब्दुल रिजवी, राजदीप, आकाश कुमार, रंजीत भगत,  नवाज शरीफ एवं अब्दुल विश्वास उपस्थित थे। रैली के माध्यम से फाइलेरिया रोधी दवा खाने हेतु आम जनों को जानकारी किया गया। जैसा कि एमडीए- आईडीए कार्यक्रम अन्तर्गत 10 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच फाइलेरिया रोधी दवा आंगनवाड़ी व स्कूलों में स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा  घर-घर जाकर दवा खिलाया जायेगा। फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी हैं, संक्रमित क्यूलेक्स मच्छर के बार बार काटने से यह बीमारी होता है। किसी व्यक्ति में 10 से 15 साल तक बिना लक्षण के रहता है,  यदि किसी व्यक्ति में फाइलेरिया के लक्षण दिखने लगे तो दवा से केवल रोका या कम किया जा सकता है। लेकिन इलाज करके खत्म नहीं किया जा सकता।  इसलिए लक्षण दिखे या नहीं सभी को कार्यक्रम के दौरान एमडीए- आईडीए की दवा जरूर खानी चाहिए।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button