बूंदी

हार्टफुलनेस एकात्म अभियान के पोस्टर का जिला कलेक्टर ने किया विमोचन

एनपीटी बूंदी ब्यरो

बूंदी, 7 फरवरी। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली और श्री रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस संस्था के समन्वित प्रयास से देश के आठ राज्यों में एकात्म अभियान प्रारंभ हो गया है । हार्टफुलनेस संस्था के वैश्विक गुरु श्री कमलेश डी पटेल ने रामचंद्र मिशन के संस्थापक बाबूजी महाराज की 125वीं जयंती पर यह अभिनव कार्यक्रम शुरू किया है। इसके अंतर्गत राजस्थान सहित उत्तर प्रदेश ,गुजरात ,तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र  में सवा लाख से अधिक गांवों में ध्यान सिखाया जाएगा । इसमें  राजस्थान के 15000 से अधिक गांवों में यह कार्यक्रम होगा। बूंदी जिले के लगभग 500 गांव इसमें लिए जाएंगे।इसके अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग ,शिक्षा विभाग, सहकारी संस्थाएं ,स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग ,ग्राम पंचायत सरपंच आदि के सहयोग से ध्यान,योग,विद्यार्थियों के विकास के संबंध में जानकारी ,कृषि के संबंध में आधारभूत जानकारी ,मानसिक स्वास्थ्य और नशा मुक्ति आदि पर बातचीत की जाएगी। यह सारे कार्यक्रम निशुल्क होंगे।एकात्म अभियान के पोस्टर और फ्लेक्स का विमोचन जिला कलक्टर अक्षय गोदारा द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर को ‘हार्टफुलनेस वे’ पुस्तक भेंट की गई तथा एकात्म अभियान की संक्षिप्त में जानकारी दी गई। हार्टफुलनेस ध्यान पद्धति में प्रातः काल ध्यान, सायंकाल सफाई और सोते समय प्रार्थना का विधान है। बूंदी में वर्तमान में पांच प्रशिक्षक है। इस दौरान जिला कलक्टर ने अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि खूब काम करें । इस अवसर पर जिला समन्वयक चांदनी वरयानी ,केंद्र समन्वयक उमेश जसोतानी ,प्रिसेप्टर नीलू राजानी ,प्रिसेप्टर डॉ महावीर कुमार शर्मा और गहन अभ्यासी सरला कुशवाहा और दुर्गेश सैनी  मौजूद रहे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button