पाकुड़

सड़क सुरक्षा के ध्यानार्थ एसपी ने वाहन चेकिग का दिया निर्देश, हेलमेट प्रयोग न करने पर होगी कारवाई

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो

पाकुड़ , पुलिस अधीक्षक, पाकुड़ की अध्यक्षता में 10 फरवरी 2025 को मासिक अपराध गोष्ठी समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जनवरी माह में किये गये कार्यो की समीक्षा के उपरांत सभी थाना/ ओपी प्रभारी/ सम्बन्धित शाखा प्रभारी को कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान माह जनवरी 2025 में प्रतिवेदित एवं निष्पादित कांडों की समीक्षोपरांत पाया गया कि माह जनवरी 2025 में करीब 130 कांड प्रतिवेदित हुआ है एवं लगभग 136 कांडों का निष्पादन किया गया। जनवरी माह के अंत तक लंबित कुल 431 कांडों की संख्या को घटा कर 400 से नीचे लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। वही बाबूराम भगत, पुलिस निरीक्षक, महेशपुर प्रभाग द्वारा माह जनवरी में करीब 10 साइबर कांडो का निष्पादन किया गया, उक्त सराहनीय कार्य के लिए उन्हें पुरस्कृत करने हेतु पुलिस उप-महानिरीक्षक, दुमका को अनुशंसा पत्र भेजा गया। साथ ही विगत दिनों में पाकुड़िया एवं हिरणपुर थाना क्षेत्र में घटित चोरी/ लूट की घटना का उद्भेदन नहीं होने पर थाना प्रभारी पाकुड़िया एवं थाना प्रभारी हिरणपुर को भविष्य के लिए सचेत करते हुए एक सप्ताह के भीतर उक्त कांडों का उद्भेदन करने का निर्देश दिया गया। लंबित सभी यू.डी. कांडों को फरवरी माह के अंत तक निष्पादित करने समेत थाना/ओपी में लंबित सभी कांडों का विस्तृत समीक्षा कर प्रत्येक सप्ताह समीक्षा प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु सभी पुलिस उपाधीक्षक/पुलिस निरीक्षक प्रभाग को निर्देशित किया गया। वही माह दिसम्बर के अंत तक प्रतिवेदन सभी कांडों का पर्यवेक्षण प्रतिवेदन  15 फरवरी.2025 तक समर्पित करने हेतु सभी पुलिस उपाधीक्षक/पुलिस निरीक्षक प्रभाग को निर्देशित किया गया। इसके अलावे कोयला चोरी एवं कोयला रोड में ट्रकों से ईंधन की किये जा रहे चोरी में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध विधि सम्मत आवश्यक कारवाई करने एवं कोयला/ ईंधन चोरी पर पूर्णता अंकुश लगाने हेतु नियमित रूप से अभियान चलाए जाने का आदेश दिया गया। अवैध बालु/ पत्थर के उत्खनन/ परिवहन/ भंडारण के विरुद्ध जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा चलाए जा रहे छापामारी अभियान के दौरान सभी आवश्यक सहयोग करने का निर्देश दिया गया। थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग पार्टी को मुस्तैदी के साथ भ्रमणशील रहने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सभी थाना/ओपी प्रभारी को अपने स्तर से अभियान चलाकर लंबित वारंट/कुर्की का निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया। वही पुलिस मुख्यालय एवं आम जनता से प्राप्त शिकायत पत्रों को त्वरित जांचोपरांत अग्रतर कारवाई करने समेत आये दिन हो रहे सड़क दुर्घटना के नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाकर चालक का हेलमेट/ सिटबेल्ट/ रजिस्ट्रेशन/ इंश्योरेंस इत्यादि की जांच करने तथा ड्रंकन ड्राईव के विरुद्ध नियमित रूप से जांच अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया गया। साथ ही  न्यायालय से प्राप्त परिवाद पत्र पर त्वरित एफआईआर FIR करने का निर्देश दिया गया।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button