अपने गांव की चौपाल में पहुंचे सेवा निवृत आई.एफ.एस. अधिकारी

मथुरा। गांव पट लौनी में रविवार को एक चौपाल का आयोजन ग्राम प्रधान के द्वारा किया गया जिसमें गांव की समस्या एवं समाधान पर चर्चा की गई।
चौपाल में पहुंचे ग्राम पटलोनी के भाग नगला मोहन के मूल निवासी सेवा निवृत आईएफएस अधिकारी ओम प्रकाश चौधरी का ग्राम प्रधान लाखन सिंह एवं पदम सेठ ने माला और पटुका पहना कर स्वागत किया। आईएफएस ओम प्रकाश चौधरी ने कहा कि गांव के निवासियों को अपने बच्चों की शिक्षा पर बल देना चाहिए अगर शिक्षा बच्चों को अच्छी मिल जाती है तो वह अपने ज्ञान से अपने भविष्य की तरक्की के रास्ते खुद तय कर सकते हैं आज शिक्षा की डिजिटल युग में अत्यंत आवश्यकता है सभी ग्राम वासी शिक्षित होंगे तो ग्रामीण क्षेत्र में उच्च स्तर का विकास संभव होगा। आधुनिक दौर में ज्ञान के साथ मानवता भी जरूरी है हर व्यक्ति को समाज में एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। इसके अलावा अपने ग्राम वासियों के साथ विकास के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई इस दौरान ग्राम प्रधान लाखन सिंह, पूर्व प्रधान मोहन सिंह चौधरी,पदम कुमार,धारी सिंह, देवदत्त गौतम, जितेंद्र गौतम, गिरवर सिंह चौधरी , दिगंबर सिंह चौधरी, मुख्तियार चौधरी आदि ग्राम वासी मौजूद रहे।