मथुरा

डीएम के औचक निरीक्षण से सदर तहसील में मचा हड़कंप, गंदगी देख लगाई अधिकारियों को कड़ी फटकार

एनपीटी मथुरा ब्यूरो

मथुरा। जिलाधिकारी द्वारा किए गए सदर तहसील के औचक निरीक्षण में जगह-जगह कूड़े के ढेर दिखाई दिए जिनको देखकर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई। समूचे परिसर का उन्होंने भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान देखा कि एसडीएम ऑफिस के समीप ही लोग खुले में टॉयलेट कर रहे थे। इस बीच निरीक्षण के दौरान एक पीड़ित व्यक्ति ने उनको बताया कि तहसील कर्मचारियों ने मुझको मृत दिखाकर म्यूटेशन कर दिया है जिसको सुनकर वह सन्न रह गए। उन्होंने तत्काल तहसीलदार को आदेश दिए कि इस मामले में लेखपाल द्वारा की गई कार्रवाई की जांच कराकर उनका अविलंब रिपोर्ट प्रेषित की जाए। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह सोमवार को दोपहर अचानक सदर तहसील जा पहुंचे । उन्होंने तहसील के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया। रजिस्ट्रार कानूनगो (आर.के) पटल पर पंजिकाओं का अवलोकन किया, तहसील में न्यायालयों से जारी आदेशों के रजिस्टर एवं खतौनी में दर्ज किए जाने का भी सत्यापन किया। जिलाधिकारी ने तहसील हवालात, रिकॉर्ड रूम, कंप्यूटर रूम को देखा तथा विभिन्न रजिस्टरों को जांचा। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर वैभव कुमार, तहसीलदार सदर सौरभ यादव तथा नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि कोर्ट से जारी होने वाले आदेशों को प्रतिदिन दर्ज किया जाए। उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के कोर्ट का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि वादों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण तथा समयावधि में किया जाए। उन्होंने तहसील आए वादी, प्रतिवादी तथा फरियादियों से चर्चा कर तहसील का फीडबैक लिया।जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने तहसील सदर के निरीक्षण के दौरान तहसील में मिली गंदगी पर नाराजगी जाहिर की। जगह जगह गंदगी मिली, जिस पर जिलाधिकारी ने सख्ती दिखाते हुए उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि तहसील परिसर में उत्कृष्ट साफ सफाई सुनिश्चित की जाए। उप जिलाधिकारी तहसील परिसर में साफ सफाई का नियमित निरीक्षण करे। उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार दोनों लोग मिलकर तहसील से गंदगी साफ कराएं।
तहसील में आने वाले फरियादियों, अधिवक्ताओं, आम जनमानस आदि के लिए शौचालय की व्यवस्था करें। कोई भी व्यक्ति तहसील परिसर में खुले में टॉयलेट न करे। उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार द्वारा जारी आदेशों को समय से रजिस्टर, ऑनलाइन एवं ख़तौनियों में दर्ज कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, उप जिलाधिकारी सदर वैभव गुप्ता, उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर/डिप्टी कलेक्टर प्रीति जैन, तहसीलदार सौरभ यादव आदि उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button