डॉ अग्रवाल के यहां चोरी करने वाले गिरोह पर हुई गैंगस्टर की कार्यवाही

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहकर आर्थिक लाभ अर्जित करने वाले अपराधियों पर कानून का शिकंजा कसने के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक द्वारा दिये गये आदेश के क्रम में शहर कोतवाली पुलिस ने सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित डॉ अग्रवाल के यहां चोरी करने वाले गैंग लीडर व उसके साथियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही करते हुये केस दर्ज कराया है। जाखलौन पुलिस ने गैंगस्टर के सामले में फरार चल रहे तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। तो वहीं फरार चल रहे गैंग लीडर की तलाश में जाखलौन पुलिस जुट गयी है।
शहर कोतवाली प्रभारी रमेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि बीते रोज वह अपने अधीनस्थों के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान सिविल लाइन क्षेत्र में एक चिकित्सक यहां चोरी की घटना को अंजाम देकर भय व्याप्त करते हुये आर्थिक लाभ अर्जित करने वाले गैंग लीडर काशीराम कालोनी निवासी प्रकाश पुत्र बसंते कुशवाहा, वर्णी जैन इंटर कॉलेज के पास रहने वाले सिविल लाइन निवासी गैंग के सदस्य दीपक कुशवाहा पुत्र प्रेमनारायण, मोहल्ला रामनगर निवासी भजन कुशवाहा
उर्फ मनीष कुशवाहा पुत्र मोहनलाल व फूलचन्द्र कुशवाहा पुत्र हरचरन निवासी ग्राम मडवारी व हाल मोहल्ला सिद्धनपुरा की जानकारी दी। गैंग चार्ट पर आलाधिकारियों द्वारा अनमोदन होने के उपरांत शहर कोतवाल ने गैंग लीडर सहित गैंग में शामिल तीन सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। गैंगस्टर के मामले की विवेचना जाखलौन पुलिस को दी गयी थी। गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहे आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस ने दीपक कुशवाहा, भजन कुशवाहा उर्फ मनीष व फूलचन्द्र कुशवाहा को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस फरार चल रहे गैंग लीडर की तलाश में जुट गयी है।