युवा नेत्री उपासना मरांडी ने उर्स फातिहा के शुभ मुहूर्त पर की क्षेत्र वासियों के लिए सलामती की दुआ

एनपीटी ब्यूरो,
पाकुड़िया प्रखण्ड क्षेत्र के डोमनगड़िया में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बुधवार को जय बांग्ला बूढ़ा बाबा मजार पर उर्स फातेहा का आयोजन किया गया। उर्स फातिहा के शुभ अवसर पर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की युवा नेत्री उपासना मरांडी उर्फ पिंकी ने चादरपोशी की। साथ ही विधानसभा सहित पूरे प्रदेश वासियो के लिए अमन-चैन और तरक्की- उन्नति की दुआ मांगी। इस दौरान झामुमो के प्रखण्ड संयोजक मंडली सदस्य सह- मजार कमेटी के अध्यक्ष नजरुल इस्लाम, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष इस्लाम मियां, जाफरुद्दीन अंसारी, नयाजुद्दीन मियां, सैफुल अंसारी, जुलकर अंसारी एवं मजार के खदिम गुमानी मियां उपस्थित थे। मजार के अध्यक्ष ने बताया कि इस बाबा के दरबार में बहुत दूर- दराज से लोग अपने मन्नत पूरा करने आते हैं तथा उर्स के शुभ अवसर पर रात भर महफिले समा का आयोजन किया जाता है। मौके पर प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष इस्लाम मियां समेत अन्य मौजूद रहे।