बरेली
कुल्छा खुर्द के विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुजनों ने पाया प्रसाद

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली l मीरगंज ग्राम पंचायत कुल्छा खुर्द के देव स्थल पर देवी मां का विशाल भंडारा का आयोजन किया गया भंडारे मे आसपास के गांवो से हजारों की संख्या में पहुंचकर श्रद्धालुजनो प्रसाद पाया।
देव स्थल के पुजारी लाला राम ने बताया कि सभी ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित होने वाला यह 18 बा भंडारा है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व रामायण पाठ का आयोजन किया गया था।
पुजारी ने बताया कि भंडारे के साथ-साथ भजन कीर्तन की भी महफिल सजी जिसमें बड़ी दूर दराज से आए हुए कलाकारों ने सुंदर-सुंदर भजन गाकर समा बांध दिया ।
कुल मिलाकर सद्भावना पर आधारित इस भंडारे मैं पहुंचने वाले श्रद्धालुजनों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।