अल्पाइन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जेईई मेन में लहराया परचम

एनपीटी शामली ब्यूरो
शामली। जलालाबाद स्थित अल्पाइन इंटरनेशन स्कूल की छात्र-छात्राओं ने जेईई मैन परीक्षा मंे शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल व क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। स्कूल प्रबंध समिति ने भी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है वहीं परिजनों मंे खुशी की लहर है।
जानकारी के अनुसार जेईई मैन परीक्षा में स्कूल की छात्रा अवनी मित्तल ने 99.66 प्रतिशत, राधिका मित्तल ने 97.36, आरव गर्ग ने 90.24 प्रतिशत व नंदिनी गर्ग ने 77.76 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का गौरव बढाया है। स्कूल प्रबंध समिति के सदस्य विनीत बंसल, नितिन गर्ग, कमल गर्ग, आशीष संगल ने चारों छात्र-छात्राओ को बधाई देते हुए उन्हंे बधाई दी है। प्रधानाचार्या निर्मला मलिक ने अवनी, राधिका, आरव व नंदिनी की इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा कि बच्चों ने यह साबित कर दिया कि निरंतर प्रयास और अनुशासन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। दूसरी ओर छात्र-छात्राओं की इस सफलता से उनके परिजनों में भी खुशी की लहर दौड गयी है।