पीडिता ने दबंगो से परेशान होकर लगाई एसपी से गुहार

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। अंबेडकर नगर कॉलोनी पोस्ट ऑफिस कृष्णा नगर में सुमन पत्नी रवि कुमार एक सीधी साधी महिला है टीवी की बीमारी से पीड़ित अपने इलाज के लिए प्रार्थी ने 2 वर्ष पूर्व ₹60000 की जरूरत थी इस कारण पास में रहने वाली महिला विमल पुत्र मुलायम सिंह से ब्याज पर ₹60000 लिए थे प्रार्थी का पति मेहनत मजदूरी से₹30000 प्रतिमा के हिसाब से ब्याज के विमल को 7 लाख ₹20000 चुका है चुकता रहा है किंतु आप विमल हुआ उसके परिजन के मन में बेईमानी आ गई जिसके चलते 5 दिन पूर्व विमला ने बहाने से प्रार्थी को अपने घर में बंद कर लिया और जबरन डरा धमका कर एक वीडियो बनाई जिसमें प्रार्थी के सेकलवाया गया कि उसे दिन विमल का ₹600000 बकाया है उसे वीडियो के आधार पर 5 दिन से लगातार भारतीय से विमल व उसके परिजन तगादा कर रहे हैं आज दिनांक 11 2 25 को सुबह करीब 10:30 बजे विमल पाटनी मुलायम सिंह मुलायम सिंह पुत्र ना मालूम गिरीश पुत्र मुलायम सिंह सभी एकजुट होकर प्रार्थना के घर में घुसे आए और सभी ने गंदी गंदी गाली गलौज करते हुए प्रार्थी और उसके नाबालिक पुत्र को लातपुर से थप्पड़ों से बुरी तरह मारा पीटा और धमकी दी कि हमने तेरी वीडियो बना ली है और जिसके आधार पर हम दूसरे पैसा वसूल करके ही रहेंगे उक्त सभी ने प्रार्थी हैं वह उसको नाबालिक पुत्र को मारपीट कर घर से भगा दिया। पीडिता ने अब एसपी से अपनी गुहार लगाई है।