पाकुड़राजनीति

विधायक हेमलाल मुर्मू ने सखी संवाद कार्यक्रम में की भागीदारी, किया परिसम्पत्ति का वितरण

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,

पाकुड़ (झा०खं०), बीते सोमवार को अमड़ापाड़ा प्रखण्ड के तालीडीह स्थित हेलीपैड मैदान में जेएसएलपीएस द्वारा सखी मंडल के सदस्यों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक हेमलाल मुर्मू ने सखी दीदियों से बातचीत कर उनके अनुभव सुने और सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा किया। वही कार्यक्रम का आगाज पारंपरिक रीति-रिवाज व दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। संवाद के दौरान सखी मंडल की कई सदस्यों ने अपनी सफलता की कहानियां साझा किया। बैंक सखी अग्नेश सोरेन ने बताया कि 2015 में जेएसएलपीएस से जुड़ने के बाद उन्होंने 50 हजार का लोन लिया और विभिन्न कार्य शुरू किया। वर्तमान में वे बीओआई शाखा में रहकर महिलाओं को बैंकिंग सेवा में मदद कर रही है। विनीता मरांडी ने बताया कि उन्होंने एसएचजी ग्रुप से 15 हजार का लोन लेकर गांव में एक दुकान खोली। बाद में 50 हजार का लोन लेकर व्यापार को बढ़ाया और अब अच्छी कमाई कर रही है। हेलेन सोरेन ने 50 हजार का लोन लेकर बकरी व सुअर पालन शुरू किया और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनी। चंचला देवी ने कहा कि कमल फूल आजीविका सहायता समूह से जुड़कर उन्होंने सिलाई का प्रशिक्षण लिया और अब महिलाओं के परिधान सिलाकर हर महीने अच्छा कमा रही है। अन्य कई महिलाओं ने बताया कि उन्होंने लोन लेकर मुर्गी, बकरी व सुअर पालन कर अपनी आजीविका को मजबूत किया है। वही लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक हेमलाल मुर्मू ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए बधाई देते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह का उद्देश्य है कि महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी होकर आत्मनिर्भर बने। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना जैसी कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने आदिवासी समाज में व्याप्त नशे की समस्या की ओर ध्यान दिलाते हुए लोगों से हड़िया-दारू से दूर रहने और अपने जीवन को संवारने की अपील की। विधायक ने घोषणा किया कि राज्य सरकार 19 आदिवासी छात्र-छात्राओं को पायलट बनने का मुफ्त प्रशिक्षण दे रही है, जो समुदाय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। विधायक ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता को निर्देश दिया कि वे पशुपालन विभाग से समन्वय कर मुर्गी पालन और सुअर पालन के कार्यों को बेहतर तरीके से संचालित करे, ताकि इससे अधिक से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो सके। कार्यक्रम के समापन के दौरान सामुदायिक निवेश निधि के तहत 148 सखी मंडलों को 74 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई। अन्य योजनाओं के तहत लगभग 40 लाख रुपये का अनुदान दिया गया। साथ ही कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण किट व पीवीटीजी बच्चों के बीच शैक्षणिक सामग्रियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण मिश्रा ने बताया कि जेएसएलपीएस के सहयोग से भूमि संरक्षण विभाग द्वारा सोलर पंप एसएचजी की 10 दीदियों के समूह को दिया जाता है, जिसमें सभी का मालिकाना हक रहता है। पार्वती मुर्मू ने पैरालीगल वोलेंटियर सेंटर की जानकारी दी, जहां महिलाओं को मुफ्त कानूनी सहायता दी जाती है। कार्यक्रम के अंत में विधायक व अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। विधायक ने स्वयं फाइलेरिया रोधी दवा सेवन कर आम जनता से दवा सेवन करने की अपील भी की। मौके पर प्रखण्ड प्रमुख जुहीप्रिया मरांडी, सीओ औसाफ अहमद खां, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. खालिद अहमद, जेएसएलपीएस के महेन्द्र करमाली, बरहरवा बीपीएम फैज आलम, अमड़ापाड़ा बीपीएम योगेंद्र कुमार, बीपीओ राजेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button