आज सम्पूर्ण न्यायिक कार्य स्थगित रहेगा

एनपीटी बूंदी ब्यरो
बूंदी 19 फरवरी। अभिभाषक परिषद बूंदी द्वारा अभिभाषक परिषद बूंदी के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा के नेत्रत्व में भारत सरकार द्वारा अभिभाषक संशोधन अधिनियम के माध्यम से किए जा रहे असंवैधानिक संशोधन का विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।जिस हेतु 20 फरवरी को सम्पूर्ण रूप से न्यायिक कार्य स्थगित रखा जाएगा। जिस हेतु कल अधिवक्ताओं की और से किसी भी न्यायालय में पैरवी नहीं की जाएगी। विरोध प्रदर्शन में सचिव संजय कुमार जैन, उपाध्यक्ष नारायण सिंह गॉर्ड, सहसचिव कविता कहार, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार लाठी, पुस्तकालय सचिव सुरेंद्र कुमार वर्मा, कार्यकरणी सदस्य जितेंद्र कुमार जैन, नईम हुसैन, शाहिस्ता परवीन, अजय मीना, उमाशंकर नागर सहित सभी अभिभाषक परिषद बूंदी के अधिवक्तागण मौजूद रहेंगे। यह जानकारी अभिभाषक परिषद बूंदी के मीडिया प्रभारी एडवोकेट शिवराज नागर ने दी।