प्रभारी मंत्री ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक

*बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने को लेकर अधिकारी पूरी तरह गंभीर रहें – प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर*
एनपीटी बूंदी ब्यरो
बूंदी, 23 फरवरी। ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री श्री हीरालाल नागर की अध्यक्षता में रविवार को सेंटर फोर एक्सीलेंसी के सभागार में बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के क्रियान्वयन एवं वर्ष 2024-25 की प्रगति के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई।
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार आमजन के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय का यही विजन है कि बजट घोषणाओं को धरातल पर जल्द से जल्द उतारा जाए। बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के संबंध में भूमि आवंटन/उपलब्धता/चिन्हीकरण की स्थिति पर चर्चा करते हुए उन्होंने उक्त कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी योजनाओं और परियोजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी रूप से समय पर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बजट घोषणाओं की क्रियान्विति में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। आमजन के हित में कार्य करना प्राथमिकता हो और इसके लिए सभी विभाग टीम भावना के साथ कार्य करें।
जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि अधिकारी अपने-अपने विभागों के कार्यों में तेजी लाएं और किसी भी प्रकार की देरी या अड़चन को तुरंत सुलझाने का प्रयास करें। उन्होंने निर्देश दिए कि बजट घोषणाओं की क्रियान्विति व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं को लेकर सभी विभागाधिकारी पूर्ण गंभीरता से कार्य करें ताकि आमजन को समय पर लाभ मिल सके। अधिकारी अपने राजकीय दायित्वों का निर्वहन संवेदनशीलता और सजगता से करें और कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा अनुसार आवश्यक भूमि का चिन्हीकरण समय पर कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें और भूमि चयन करते हुए आमजन कि सुविधाओं और पहुंच का ध्यान रखें।उन्होंने निर्देश दिए कि केशोरायपाटन में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए जगह का चयन कर डीपीआर बनाने की कार्यवाही शीघ्र शुरू की जाए। धनेश्वर में प्रस्तावित स्टोन पार्क की विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाए। जैतसागर व नवल सागर के सौंदर्यीकरण, जीर्णोद्धार की टेण्डर प्रक्रिया में प्रगति लाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बजट घोषणा में शामिल डाबी के कन्या महाविद्यालय के लिए भूमि का चयन कस्बे से ज्यादा दूरी पर नहीं हो। इसके अलावा बूंदी में अम्बेडकर छात्रावास के लिए आवंटित भूमि पर छात्रावास निर्माण के लिए टेण्डर प्रक्रिया जल्द पूरी करें और कार्य शुरू करवाएं। जिला प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि बजट में स्वीकृत पांच एनीकटों की डीपीआर भी शीघ्र तैयार कराई जाए। उन्होंने कहा कि ऐरू नदी पर स्वीकृत एनीकटों से नदी को नया जीवन मिलेगा। घाट का बराना में पशु चिकित्सा उपकेन्द्र के लिए जमीन का चयन किया जाए। रामगढ विषधारी टाईगर रिजर्व में एंटी पोचिंग सेंटर के तहत चयनित चौकियों में मूलभूत सुविधाओं के कार्य करवाए जाएं।नॉन पेचेबल सड़कों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराया जाए। पंच गौरव के तहत जिले के चयनित उत्पादों का बेहतर प्रचार-प्रसार किया जाए।
बैठक में जिला प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा, जिला कलक्टर अक्षय गोदारा, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मीणा, जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा, नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल,नैनवां प्रधान पदम नागर, तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया,अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रवि वर्मा, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।