योगी सरकार की अनूठी पहल कैदियों को कराया गया संगम के जल से स्नान.

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ के पावन अवसर पर जेलों में बंद कैदियों को संगम जल से स्नान कराने की एक अनूठी पहल की है। यह कदम कैदियों को आध्यात्मिक और मानसिक शांति प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया था। महाकुम्भ में शामिल होने से वंचित रहने वाले कैदियों के लिए यह एक सुखद अनुभव रहा। प्रदेश सरकार ने सभी जेलों में कलशों के माध्यम से संगम जल पहुंचाया। सुबह को पूजा अर्चना की गयी। उसके बाद कारागार में मंत्रोच्चारण के साथ संगम की पवित्र जल को कुंड के जल में मिलाया गया। इसके बाद कारागार में निरूद्ध सभी बंदियों को तीर्थराज प्रयागराज महाकुंभ के पवित्र जल से स्नान करने का सौभाभ्य प्राप्त हुआ। बरेली सेंट्रल जेल प्रथम इज्जत नगर के जेलर नीरज कुमार ने बताया कि यह योगी सरकार की एक अनूठी पहल है, जिससे कैदियों को आध्यात्मिक लाभ मिला। इसके लिए प्रदेश के कारागार विभाग ने विस्तृत योजना बनाई और संगम जल को कलशों में भरकर सभी जेलों में पहुंचाया। कैदियों ने जेल के अंदर हुए भव्य आयोजन में इस जल से स्नान किया। इस मौके पर जेल प्रशासन के सभी अधिकारी जेल वार्डन बंदी रक्षक मौजूद रहे !