दबंगों ने युवक व उसके पिता के साथ लाठी-डंडों से की मारपीट, बुरी तरह जख्मी

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर। सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम जिजयावन निवासी अभय पुत्र बृजभान ने प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की माँग की उन्होंने अवगत कराया कि पीड़ित के गाँव में विद्युत विभाग के द्वारा चेकिंग की गयी थी, जिस पर पीड़ित के पडोस में रहने वाले राजेश सिंह पुत्र कल्यान सिंह की लाइट को काट दिया गया था। विद्युत विभाग वालों के जाने के बाद उक्त लोगों ने एकराय होकर आये और पीड़ित व उसके परिजनो को गालिया
देते हुये पीड़ित के उपर विद्युत विभाग बालो को शिकायत करने का आरोप लगाने लगे, जिसका पीड़ित ने उक्त लोगो से विरोध किया तो उन्होंने पीड़ित के पिता बृजभान के साथ गाली-गलौच करते हुये लात-घूसो व लाठी-डण्डो से मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान पीड़ित के पिता के सिर में काफी चौटे आयी। उक्त दबंग लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं हुई तो भविष्य में कोई भी घटना घटित होती है, तो उसका जिम्मेदार उक्त लोग ही होंगे। पीड़ित ने अपील की है कि उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही की माँग की।