राधारानी के दर्शन को पहुंचे श्रद्धालुओं से मारपीट, सुरक्षा गार्डों पर मुकदमा दर्ज

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा के बरसाना में राधारानी के दर्शन करने आए मुंबई के गायक के साथ रोप-वे की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्डों ने मारपीट कर दी। इससे वह घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो गार्डों को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद निर्वाल ने बताया कि शनिवार को मुंबई के एलजे रोड माहिम निवासी गायक विशाल खोसला अपने परिवार के साथ बरसाना में राधारानी के दर्शनों के लिए आए। दोपहर में टिकट काउंटर से टिकट लेकर लाइन में खड़े थे। तभी रोपवे की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्डों ने निकास गेट से कुछ लोगों को अंदर घुसाया। उन्होंने इसका विरोध किया तो सुरक्षा गार्डों ने गायक और उनके परिजन को पीट दिया। थाना प्रभारी अरविंद निर्वाल ने बताया कि दो सुरक्षा गार्डों को हिरासत में ले लिया है।