हरियाणा
ट्रैफिक रोड सेफ्टी पार्क में यातायात नियमों की लगाई पाठशाला।

एनपीटी गुरुग्राम ब्यूरो
दिनांक: 24 फरवरी 2025
- पुलिस आयुक्त गुरुग्राम श्री विकास अरोड़ा IPS के निर्देशानुसार,पुलिस उपायुक्त यातायात श्री विरेंद्र विज IPS की देखरेख में कार्य करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय हाईवे श्री सत्यपाल यादव HPS की निगरानी में यातायात निरीक्षक नीरज कुमार, यातायात पुलिस कर्मचारीयो और हीरो मोटोकॉर्प द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत क्राउन प्लाजा स्थित हीरो पार्क में यातायात नियमों की जागरूकता पाठशाला लगाई गई। इस ट्रैफिक पार्क में अलग अलग स्कूलों के छात्र लाए जाते हैं और उनको यातायात नियमों बारे निरन्तर जागरूक किया जा रहा है। आज इस ट्रैफिक पार्क में ग्लोबल पब्लिक स्कूल नाहरपुर के 39 छात्रों और 02 अध्यापकों को यातायात नियमों बारे जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस दौरान मौजूद सभी स्कूली बच्चों को यातायात के नियमों जैसे दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें ,वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार का नशा ना करें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें, रॉन्ग साइड ड्राइविंग ना करें, लेन ड्राइविंग करें और सबसे जरूरी 18 वर्ष की आयु से पहले वाहन ना चलाएंआदि यातायात नियमों बारे जानकारी दी गई।
- इस दौरान मौजूद सभी छात्रों को यह सभी जानकारियां अपने साथियों व परिवार के सदस्यों के साथ साझा करने बारे भी प्रेरित किया गया, ताकि होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। इस दौरान मौजूद सभी स्कूली छात्रों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा शपथ भी दिलाई गई।
- इस प्रकार के यातायात नियमों के जागरूकता पाठशाला अभियान यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा निरंतर जारी रहेंगे।