पाकुड़

डीसी ने की आरडीएसएस योजना की समीक्षात्मक बैठक

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,

पाकुड़ (झा०खं०), उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में आरडीएसएस योजना की समीक्षात्मक बैठक में कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। योजना के तहत चल रहे सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने की ताकीद की। ताकि बिजली परिदृश्य की समग्र बेहतरी के लिए योजना के वांछित उद्देश्य को प्राप्त किया जा सके। उपायुक्त मनीष कुमार ने एम/एस टेक्नो पावर एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड को निर्देश दिया कि केवल डीपीआर के अनुसार कार्य करे और आरडीएसएस योजना के लिए डीपीआर से कोई विचलन नहीं करे। वही क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे डीपीआर के अनुसार कार्य की प्रगति की निगरानी करे। आरडीएसएस योजना के कार्यों की समीक्षा के क्रम में कार्य की प्रगति धीमा पाया गया। उपायुक्त ने टीकेसी और क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि आपस में समन्वय स्थापित कर आरडीएसएस योजना के कार्यों में सुधार लाए। एचवीडीएस कार्य, फीडर बाइफरकेशन और सेग्रीगेशन कार्य में कोई प्रगति नहीं हुई है, इसको लेकर उपायुक्त ने एजेंसी को निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्र में फीडर बाइफरकेशन का काम 31 मार्च 2025 तक और ग्रामीण क्षेत्र में 15 अप्रैल 2025 तक पूर्ण करे। साथ ही कंडक्टर प्रतिस्थापन का कार्य कम से कम 50 किमी तक 31 मार्च 2025 तक पूरा करे। सेग्रीगेशन का काम 15 अप्रैल 2025 तक पूरा करने और इसमें महेशपुर कृषि फीडर को शामिल करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सख्त ताकीद करते हुए कहा कि एजेंसी जल्द से जल्द कार्य की योजना प्रस्तुत करे

Show More

Nurul Islam

PRABHARI (MANDAL)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button