गाजियाबाद

इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में एलुमनाई मीट, पूर्व छात्रों का उत्साहपूर्ण पुनर्मिलन

एनपीटी गाजियाबाद ब्यूरो

साहिबाबाद। औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 स्थित इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में रविवार को एलुमनाई मीट का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर 2003 से 2012 बैच के पूर्व छात्रों को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने वर्षों बाद अपने शिक्षकों और सहपाठियों से मिलकर कॉलेज के स्वर्णिम दिनों को याद किया।
इस आयोजन में करीब 125 पूर्व छात्र शामिल हुए, जिन्होंने कॉलेज परिसर में कदम रखते ही पुरानी यादों को ताजा कर लिया। लंबे समय बाद साथ आए दोस्तों और शिक्षकों से मुलाकात कर उन्होंने कॉलेज जीवन के अनुभवों को साझा किया। मंच पर कुछ पूर्व छात्रों ने अपने संस्मरण सुनाए, जिससे पूरे कार्यक्रम में भावनात्मक और उत्साहपूर्ण माहौल बन गया।
कार्यक्रम में शामिल कई पूर्व छात्र आज सफल उद्यमी हैं, तो कुछ मल्टीनेशनल कंपनियों में प्रेजिडेंट, वाइस प्रेजिडेंट, डायरेक्टर जैसे उच्च पदों पर कार्यरत हैं। कॉलेज प्रशासन ने इन उपलब्धियों पर गर्व जताया और पूर्व छात्रों की सफलता को प्रेरणादायक बताया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, चेयरपर्सन आकांक्षा अग्रवाल, निदेशक डॉ. अजय कुमार, प्रिंसिपल डॉ. विकास गुप्ता, इंडियन स्टूडेंट वेलफेयर की प्रमुख डॉ. मिनाक्षी शर्मा और एलुमनाई कोऑर्डिनेटर डॉ. रागिनी करवयूं द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस दौरान कॉलेज के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. अजय कुमार ने संस्थान की अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और पूर्व छात्रों को कॉलेज की प्रगति से अवगत कराया। वहीं, श्री पुनीत अग्रवाल ने कॉलेज को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी स्थान दिलाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
चेयरपर्सन आकांक्षा अग्रवाल ने भी पूर्व छात्रों से कॉलेज के विकास में सहयोग और योगदान की अपील करते हुए कहा कि पूर्व छात्र संस्थान की रीढ़ होते हैं और उनके सहयोग से कॉलेज की प्रतिष्ठा और ऊंचाइयों तक पहुंच सकती है।
कार्यक्रम के अंत में संस्थान द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया। इस दौरान एलुमनाई एसोसिएशन के सभी सदस्य, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, एवं कॉलेज के फैकल्टी भी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button