100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में इमरान प्रथम व अभिषेक द्वितीय

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो
उत्तर प्रदेश/कुशीनगर दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत गौरीश्रीराम के माधोपुर स्थित स्टेडियम में तहसील स्तरीय पीएम श्री विद्यालयों की तहसील स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता मे तमकुही ब्लाक प्रथम, दुदही द्वितीय व सेवरही ब्लाक तीसरे स्थान पर रहे। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
ब्लाक व्यायाम शिक्षक अमित श्रीवास्तव, धर्मेंद्र श्रीवास्तव व नवनीत तिवारी की देखरेख में हुई
प्रतियोगिता के प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में इमरान खान प्रथम, अभिषेक द्वितीय व धीरज तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में गुड़िया प्रथम, गुड़िया द्वितीय व अमृता तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर बालक वर्ग में सोनू प्रथम, कृष्णा द्वितीय, रेहान तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर बालिका वर्ग नें सब्बू खातून प्रथम, खुशबू द्वितीय व शालू तृतीय स्थान पर रहे। खोखो बालक बालिका वर्ग दोनों में सेवरही की टीम विजेता व दुदही की टीम उपविजेता रही। इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ अवकाश प्राप्त शिक्षक व पूर्व जिलामंत्री अभिमन्यु प्रसाद ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। पुरस्कार वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते बीईओ डा. प्रभातचंद राय ने कहा कि ऐसी खेल प्रतियोगिताओं से बेसिक छात्रों की प्रतिभाएं सामने आकर निखरती हैं। अब हमारे छात्र अन्य छात्रों से सदैव प्रतिस्पर्धा को तैयार रहते हैं। इस दौरान आयोजक प्राशिसं के अध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार राय, रामधनी यादव, इंद्रा सिंह, राजेश यादव, अमित कन्नौजिया, रवीश कुमार, पुण्य प्रकाश गिरी आदि मौजूद रहे।