डीएम ने गठित की दो सदस्यीय जांच टीम, होगी विकास कार्यों में धांधली की जांच

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो
उत्तर प्रदेश/कुशीनगर दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत दुमही में ग्राम पंचायत द्वारा केंद्र वित्त, राज्य वित्त व मनरेगा योजना में कराए गए विकास कार्यों में धांधली की शिकायत की जांच के लिए डीएम ने दो सदस्यीय टीम गठित की है। टीम प्रारंभिक जांच कर डीपीआरओ को रिपोर्ट देगी। जिसके पश्चात अग्रिम कार्यवाही करेगी।
ग्राम पंचायत दुमही विकास खण्ड दुदही निवासी भाजपा नेता जितेन्द्र गुप्ता के शिकायती पत्रों की प्रारंम्भिक जांच हेतु डीएम ने उप्र पंचायती राज अधिनियम की धारा-95 उपधारा (1) के खण्ड (छ) एवं तत्सम्बन्धी उ०प्र० पंचायती राज प्रधानों, उपप्रधानों एवं सदस्यों को हटाया जाना जांच नियमावली 1997 यथा संशोधित जांच नियमावली 2001 के नियम संख्या-3 के उपनियम (1.3) एवं नियम संख्या-4 के उपनियम (2) में दिये गये प्राविधानों के अन्तर्गत ग्राम प्रधान के विरुद्ध दो सदस्यीय जांच टीम गठित की है। जांच टीम में उपायुक्त, स्वतः रोजगार व अवर अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग सेवरही को नामित किया गया है। नामित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह प्रस्तुत शिकायती प्रार्थना पत्र की बिन्दुवार स्थलीय एवं अभिलेखीय जांच की कार्यवाही पूर्ण कर जांच आख्या मूल शिकायती पत्रों सहित जिला पंचायत राज अधिकारी कुशीनगर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जांच के दौरान शिकायतकर्ताओं एवं सम्बन्धित प्रधान को सुनकर उनके भी बयान दर्ज करते हुये जांच की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी। संबंधित खण्ड विकास अधिकारी / सहायक विकास अधिकारी (पं०) का यह दायित्व होगा कि ग्राम पंचायत में कराये गये कार्यों की सूची/आय-व्यय विवरण की एक प्रति सीधे जांच अधिकारी एवं एक प्रति जिला पंचायत राज अधिकारी कुशीनगर को उपलब्ध करायेगें, ताकि जांच की कार्यवाही समय से पूर्ण हो सके।
