त्योहारों के मद्देनजर ग्रामीणों से समन्वय स्थापित कर रही तुर्कपट्टी पुलिस

एनपीटी उत्तर प्रदेश ब्यूरो
कुशीनगर/उत्तर प्रदेश आगामी होली, रमजान, जुमा की नमाज व अन्य त्योहारों के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए तुर्कपट्टी पुलिस के बीपीओ गांव गांव मे पीस कमेटी की बैठकें आयोजित कर ग्रामीणों से समन्वय स्थापित कर रहे हैं।
इस क्रम में तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ स्थित सीताराम चौराहा पर आयोजित पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने कहा कि साथ मिलजुलकर त्योहार मनाएं। उन्होने हिंदु समुदाय से धूरखेल, रंगो की होली व अबीर गुलाल के लिए नियत समय पर कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। यह भी कहा कि दूसरे धर्म के व्यक्ति पर इच्छा के विरुद्ध रंग न डालें। मुस्लिम समुदाय से कहा कि रमजान की गरिमा बनाए रखें। दोनों समुदायों को एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने की सलाह दी। किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस हर समय मदद के लिए तैयार है। उन्होने कहा कि माहौल को बिगाड़ने वाले अराजकतत्व पुलिस की निगाह में हैं। शराब के शौकीन दूसरे का मिजाज खराब न करें व स्वयं सुरक्षित रहें। इस दौरान एसआई सभाजीत सिंह, कैलाश यादव, एचसीपी अरविंद सिंह, चंद्रमणि, योगेश कुमार, व्यवसाई रजनीश राय, प्रधान मुन्नीलाल गोंड, अशोक पाल, रमेश गुप्ता, पूर्व प्रधान रमाकांत राय, मनोज गुप्ता, बाजारु पटेल, मुनीब बरनवाल, शशि सोनी, प्रेमशंकर पटेल, मंशी अंसारी, सुनील, हियुवा नेता लालबिहारी पटेल, साहब अंसारी, सौदागर अंसारी, मंशी अंसारी, नजीर अंसारी आदि मौजूद रहे।