ललितपुर

रमजान हो या होली आपसी सौहार्द की बनाए रहें हमजोली पाली थाना परिषर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर 

पाली । मार्च – अप्रैल माह में मुस्लिम समाज का पर्व रमजान , ईद तो वहीं हिंदू पर्व होली , चैत्र नवरात्र , रामनवमी , हनुमान जयंती , जैन समाज की महावीर जयंती आदि पर्वों के मद्देनजर रखते हुए इन्हें कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतू थाना पाली परिषर में पीस कमेटी की बैठक बुलायी गयी । जिसमें शाषन – प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस का पाठ पढ़ाया गया तो वहीं बताया गया कि सभी धर्म के लोग अपने- अपने पर्व पूरी आस्था उत्साह के साथ मनाए लेकिन किसी नई परिपाटी को जन्म न दे । एक- दूसरे का सहयोग कर सभी अपने पर्व मनाए । 

पीस कमेटी की बैठक पाली एसडीएम सैय्यद सानिया एवं पाली क्षेत्राधिकारी कृष्णकुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गयी । जिसमें उपस्थित लोगों के बीच शाषन – प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस की जानकारी दी साथ ही लोगों से अपील की सभी लोग अपने पर्व पूरी आस्था और उत्साह के साथ मनाए ।कोई भी ऐसे कार्य नहीं किए जाए जिससे किसी दूसरे की आस्था को ठेस पहुंचे । मिलजुलकर आपसी सदभाव , भाईचारे , सौहार्द के बीच पर्व मनाकर चली आ रही भाईचारे की मिसाल को कायम रखे । इसके साथ ही बताया गया कि आगामी पर्वो के मद्देनजर पुलिस तो पूरी तरह सक्रिय रहेगी । इसके साथ आप लोगो की जिम्मेदारी है कि पुलिस का पूरा सहयोग करें । जनसहयोग पुलिस की सबसे बड़ी ताकत है ,जिसके चलते ही पुलिस अपराध एवं अपराधियों की गिरेबां तक पहुंचती है  । न किसी प्रकार की अफवाह फैलाये न ही फैलाने दें , कहीं से कोई अप्रिय सूचना मिलती है तत्काल पुलिस को सूचित करें । इस दौरान मौजदा अधिकारियों ने लोगों से उनके क्षेत्र की कुशलता के बारे में जानकारी ली ।  इस मौके पर थाना प्रभारी उदयभान गौतम , नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष तिवारी , पूर्व चेयरमैन रामकुमार चौरसिया , पूर्व चेयरमैन नंदकिशोर सोनी , पाली भाजपा मंडल अध्यक्ष ब्रजेश राजपूत , पार्षद रानू दुबे , पार्षद प्रियंक जैन सानू , पूर्व पार्षद लक्ष्मण पाठकर ,  विमल कुशवाहा , पार्षद मनोज चौरसिया  , भाजपा नेता  सुनील नामदेव , पूर्व पार्षद राम चौरसिया , सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व  नागरिक मौजूद रहे । बॉक्स

व्यापारियों ने पुलिस को खिलाई मिठाई

पाली में विगत महीनों पूर्व मुख्य बाजार में एक सोने चांदी की दुकान में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था । जिसका पुलिस ने पर्दाफास किया तो पाली के एक व्यापार मंडल गुट के पदाधिकारियों ने पाली पुलिस को शॉल व श्रीफल भेंट कर मिठाई खिलायी । इस मौके पर व्यापर मंडल अध्यक्ष सुदामा साहू , कोषाध्यक्ष सतीशचंद्र जैन , पूर्व पार्षद लक्ष्मण पाठकर ,  जयकुमार , रमेशचंद्र आदि मौजूद रहे ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button