बिना सुरक्षा संकलन केंद्र तक लाई जा रहीं उत्तर पुस्तिकाएं

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं में उत्तर पुस्तिकाओं को परीक्षा केंद्र से संकलन केंद्र तक लाने में मानकों की अनदेखी की जा रही है। हाल यह है इन्हें बाइक व स्कूटी से बिना सुरक्षा के संकलन केंद्रों तक पहुंचाया जा रहा है।
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हुईं। इसमे पहले दिन से ही लापरवाही की ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं कि जिन्हें देखकर लग रहा है कि मथुरा में विभागीय जिम्मेदार नियमों का पालन नहीं करा पा रहे हैं। एक ओर एसटीएफ और एलआईयू से निगरानी की बातें कही जा रही हैं। दूसरी ओर बिना सुरक्षा के विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं को परीक्षा केंद्र से संकलन केंद्र तक लाया जा रहा है। मंगलवार को भी परीक्षा समाप्त होने के बाद केंद्रों से बाइक और स्कूटी से ढोकर संकलन केंद्र तक उत्तर पुस्तिकाएं पहुंचाई गईं। नियम यह है कि इन कॉपियों को केंद्रों तक बंद गाड़ियों से ही पहुंचाया जाए। संकलन केंद्र पर भी बिना मानकों के केंद्रों से आई कॉपियों को रिसीव किया जा रहा था। रविंद्र सिंह, डीआईओएस ने कहा, संकलन केंद्र तक कॉपियां बाइक और स्कूटी से ले जाना बोर्ड के नियम विरुद्ध है। बंद गाड़ियों से ही उत्तर पुस्तिकाओं को संकलन केंद्र तक पहुंचाना चाहिए। मामले की जांच कराएंगे। सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश जारी किए गए हैं कि भले ही जाम का सामना करना पड़े लेकिन उत्तरपुस्तिकाएं बंद गाड़ी में ही संकलन केंद्र पहुंचाएं।