जैतसागर नाले से अतिक्रमण हटाकर तुरंत शुरू करवाएं कार्य – जिला कलक्टर

एनपीटी बूंदी ब्यरो
बूंदी, 6 फरवरी। जैतसागर नाले के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के संबंध में गुरुवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने आरयूआईडीपी एवं नगर परिषद के अधिकारियों के साथ जैतसागर नाले का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर अतिक्रमण के कारण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है, ऐसे अतिक्रमण को हटाया जाकर निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने संवेदक को निर्देश दिए कि और अधिक टीमें लगाकर कार्य शुरू करवाया जाए और बरसात के मौसम से पहले इसको पूर्ण करने का प्रयास किया जाए।
उन्होंने कहा कि अलग-अलग टीमें बनाकर निर्माण कार्य की गति को बढ़ाया जाए। उन्होंने मीरा गेट क्षेत्र, महावीर कॉलोनी, नैनवा रोड पुलिया, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, एसपी ऑफिस क्षेत्र में नाले का जायजा लिया।
इस दौरान नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, उपखंड अधिकारी एचडी सिंह, नगर परिषद आयुक्त संतलाल मक्कड़, आरयूआईडीपी के अधिकारी मौजूद रहे।