प्रदूषण नियंत्रण होने तक नव निर्माण पर सम्पूर्ण रोक लगे

एनपीटी गाजियाबाद ब्यूरो
गाजियाबाद : उडडुपी रेस्टोरेन्ट ,नवयुग मार्केट , गाजियाबाद – आज यहाँ एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुऐ गाजियाबाद सिविल सोसाइटी ( आर डब्लू ए फेडरेशन , फ्लेट ओनर फेडरेशन , लाइन पार आर डब्लू ए फेडरेशन , कोरवा , कोरवा-यूपी ) के मुखिया कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने कहा की प्रदूषण नियंत्रण होने तक नव निर्माण पर सम्पूर्ण रोक लगे और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का कार्यकाल समाप्त किया जाए | उन्होने बताया की वायु प्रदूषण के कारण बच्चों के फेफड़ो की क्षमता अत्यंत तेज गति से घटती जा रही है | जल प्रदूषण या ध्वनि प्रदूषण का इलाज है परन्तु वायु प्रदूषण के कारण बच्चों के फेफड़ों की क्षमता एक बार कम हुई तो फिर उसे बढ़ाया नहीं जा सकता । ये बच्चे बड़े होकर ज़िंदगी का आनंद नहीं ले पाएंगे |ऐसे निर्माण का क्या फायदा जो आने वाली पीढ़ी को नपुंसक बना दे ।
कर्नल त्यागी ने यह भी कहा की संविधान के 74वें संशोधन के अंतर्गत विकास प्राधिकरण इसलिए स्थापित किए गए थे ताकि गरीब लोगों को सिस्टेमेटिक तरीके से आवास उपलब्ध कराये जा सके | लेकिन यह करने के बजाय गाजियाबाद विकास प्राधिकरण बिल्डरों को जमीन उपलब्ध कराने में लग गया | लिहाजा अब इनका कार्यकाल भी समाप्त किया जाए |
वसुंधरा विकास समिति के सचिव संतोष शर्मा ने कहा की नगरीय विकास, बढ़ती हुई शहरी आबादी को आवास प्रदान करने के लिये आवश्यक है, परन्तु पहले से नगर के निवासियों के स्वास्थय को संकट में डाल कर और आने वाली पीढ़ी को भी प्रदूषण का ग्रास बनाकर बिलकुल नहीं l अभी तक बढ़ती हुयी शहरी आबादी ने हवा और पानी की शुद्धता और उपलब्धता को भयानक रूप से प्रभावित किया है अतः नये भवनो के निर्माण पर पूर्ण रोक लगाने कि आवश्यकता है l
वसुंधरा विकास समिति के प्रशासनिक सदस्य श्री नीरज त्यागी ने कहा की कोरोना काल ने हमें सिखाया है कि प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण ट्रांसपोर्ट है अतः जैव ईंधन को पूर्णतः सार्वजानिक ट्रांसपोर्ट में बंद करके बिजली और हाइड्रोजन चालित वाहन ही प्रयोग किये जाये l अधिक ऊंचाई के भवन, शहरों से होकर बहने वाली हवा में रूकावट पैदा करते है, अतः इनके नव निर्माण पर रोक लगनी चाहिए ।
लाइन पार आर डब्लू ए फेडरेशन के अध्यक्ष डॉक्टर आर के आर्य ने कहा की वर्तमान में जो बहुमंजली सोसायटियों हैं उन्हें अधिकतर पानी के लिए भू जल दोहन करना पड़ता है तो नई इमारतों का निर्माण तब तक न हो जब तक पानी की व्यवस्था ना की जा सके।कोरवा यू पी के अध्यक्ष श्री पवन कौशिक ने कहा की :ना जल साफ है ना हवा साफ है
हुकूमत का रुख भी खामोश है
मुझे मेरे जीने का हक चाहिए
मुझे पेड़ों से लतपथ वतन चाहिए
इस अवसर पर गौरव सेनानी ज्ञान सिंह , ऐडवोकेट अंशु त्यागी , एम एल वर्मा , नेम पाल चौधरी , एम एल मलोहत्रा , एम के त्यागी , गौरव सेनानी चन्दन सिंह , गौरव सेनानी राजेन्द्र त्रिपाठी , नमिता भल्ला,छाया गुप्ता , सुधीर कुमार , संतोष कुमार शर्मा,भूपेन्द्र नेगी ,आई सी जिंदल , राज शर्मा , स्मायरा , रजनीश त्यागी , डा मधु सिंह , मोनिका गोयल ,संध्या त्यागी , वंदना जोशी,सविता शर्मा,भारती शर्मा,जी एस सिधु , सुभाष शर्मा ने भी एक स्वर मे कहा की अब हमे कोंकरीट के जंगल नहीं बल्कि साफ हवा और पानी चाहिए |
अंत में तय किया गया की उपरोक्त के संबंध में 11 मार्च को जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के नाम में एक ज्ञापन दिया जाएगा |गौरव बंसल ,99537 58315
मीडिया प्रभारी , सिविल सोसाइटी ऑफ गाजियाबाद