हुलिया बदलने में माहिर असद का यूपी सहित तीन राज्यों में आतंक, मथुरा पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। हुलिया बदलकर डकैती-हत्या और लूट की वारदता को अंजाम देने वाला एक लाख का इनामी बदमाश फाती उर्फ असद (48) को मथुरा स्पेशल टास्क और रिवॉर्ड टीम ने रविवार तड़के मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। अरोपी के खिलाफ प्रदेश समेत तीन राज्यों में विभिन्न धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। तीनों राज्य की पुलिस को लंबे समय से आरोपी की तलाश में जुटी थी। डीआईजी शैलेश पांडेय ने बताया- रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि थाना हाईवे के कृष्णा कुंज कॉलोनी के एक घर में फाती अपने 3 साथियों के साथ छिपा है। एसओजी व हाईवे पुलिस ने घर की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। पुलिस ने पीछा करके बदमाशों को रुकने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने फायरिंग जारी रखी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली फाती के लग गई। खून से लथपथ होकर वह जमीन पर गिर पड़ा। उसे नजदीक अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंधेरे का फायदा फाती के साथी भाग गए। जगह-जगह बैरिकेडिंग पर उनकी जंगलों में तलाश की जा रही है। असद छैमार गिरोह का सरगना था। आरोपी के पास से ऑटोमैटिक गन, पिस्टल, खोखे और जिंदा करतूस मिले हैं। फाती उर्फ असद ने डकैती के दौरान अगस्त 2020 में क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार पंजाब के पठनाकोट निवासी फूफा-बुआ और उनके बेटे की तमंचे की बट से कूचकर हत्या कर दी थी। इसके बाद घर का सामान समेट कर आरोपी भाग गया था। तभी से पंजाब पुलिस भी आरोपी की तलाश में जुटी थी। घटना की सूचना मिलने के बाद सुरेश रैना आईपीएल छोड़कर घटनास्थल पर पहुंचे थे।