मांग पूरी नहीं होने पर लेंगे परिचालन सम्बन्धी निर्णय, किसी भी क्षति की जवाबदेही बीजीआर/ डीबीएल कोल कम्पानी की ही होगी- ट्रक ऑनर एसोसिएशन

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ ज़िले के सदर प्रखण्ड पाकुड़ स्थित लड्डू बाबू आम बगान में शनिवार को आयोजित ट्रैक ऑनर एसोसिएशन, पाकुड़ की बैठक के दौरान विषयगत अवयवों को ले चर्चाओं के दौरान सामुहिक रूप से निर्णय लिया गया कि गाड़ी का ट्रिप और भाड़ा में बढ़ोतरी को ले बीजीआर कोल माइंस एंड डीबीएल कोल माइंस के प्रबन्धक को वस्तु स्थिति के संदर्भ में ज्ञापन सौंपकर समस्याओं की निष्पादन सप्ताह के दरमियान करने हेतु अनुरोध किया जायेगा। बैठक के दौरान ट्रक ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि गाड़ी/ वाहन का ट्रिप लगभग 6 महीने से 30 से 35 ट्रिप ही हो पाता है और भांड़ा भी कम है। कहा वर्तमान में 400 रुपया प्रति टन के दर से ही भाड़ा होने चाहिए, कारण वर्तमान दर से हमें घटे का सामना करना पड़ रहा है। पाकुड़ जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि यदि सप्ताह के दरमियान मांगों की समाधान की दिशा में सकारात्मक पहल नहीं की गई तो आगामी 16 मार्च 2025 को होने वाली बैठक में एसोसिएशन ठोस कदम उठाते हुए गाड़ी का परिचालन सम्बन्धी निर्णय लेने को बाध्य होंगे, जिससे किसी भी क्षति की सम्पूर्ण जवाबदेही बीजीआर कोल माइंस/ डीबीएल कोल माइंस कम्पानी की ही होगी।