रायकवार समाज की एक बैठक सम्पन्न निषाद जयंती की रूपरेखा तैयार

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर। रायकवार समाज की एक बैठक रिसाला मंदिर पर आहुत की गई, जिसकी अध्यक्षता सदर माते गरीबे माते की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से आगामी दो अप्रैल को आने वाली निषाद जयंती को मनाने के रूपरेखा तय कर विचार विमर्श किया गया। वही महिला मोर्चा की पुष्पा रायकवार ने भी अपने विचार रखे। उसके बाद एक
अस्थाई समिति का गठन किया गया, जिसमें संरक्षण मंडल का गठन किया गया। संरक्षक मण्डल में भोगने रायकवार, हीरालाल, महेश, द्वारिका प्रसाद, महेश, विनोद रायकवार को बनाया गया। वहीं एक शोभा यात्रा के लिये भी एक कार्यकारणी का गठन किया, जिसमे अध्यक्ष गरीबदास रायकवार और उपाध्यक्ष शशांक रायकवार, कुलदीप, नरेश
रायकवार, मक्खन लाल, पंकज (स्टेशन) को, महामन्त्री लोकेश निषाद एड., सन्तोष, राज रायकवार और कोषाध्यक्ष के लिए मुकेश रायकवार को, प्रचार मंत्री भगत रायकवार को, मीडिया प्रभारी पद पर रमेश रायकवार, पंकज कुमार रायकवार पत्रकार, पुष्पेंद्र, सचिव पर पप्पू रायकवार, नंदकिशोर के साथ सदस्यों को भी सर्वसम्मति से चुना। अंत में विनोद रायकवार ने सभी का आभार व्यक्त किया।