पत्रकार की हत्या के विरोध में बरेली के पत्रकारों ने सीएम को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली। सीतापुर जनपद में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की हत्या के विरोध में सोमवार को उपजा प्रेस क्लब एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार को ज्ञापन सौंपा। जिसमे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पत्रकारों ने मांग की। हत्या के दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। इसका नेतृत्व उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना ने किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब महामंत्री मुकेश तिवारी , कोषाध्यक्ष सिटील गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र अटल, जनार्दन आचार्य, निर्भय सक्सेना, पुत्तन सक्सेना, धीरू यादव, विकास साहनी,अशोक शर्मा लोटा, विजय सिंह, देव सिंह, शुभम् सिंह, सुयोग सिंह, देश दीपक गंगवार, मनोज गोस्वामी, रनदीप सिंह, इमरान खान, अनूप मिश्रा, प्रवीण कुमार, रमेश राजपूत, फिरोज खान,मोनिका सिंह, प्रदीप सक्सेना , आलोक सक्सेना समेत तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।