कोसीकलां में ग्रामीणों ने गोवंश से भरी पिकअप के साथ तस्कर पकड़ा

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। कोसीकलां के गांव बरका में ग्रामीणों ने प्रात: गोवंश से भरी पिकअप गाड़ी को पकड़ लिया। साथ ही एक गोतस्कर भी हत्थे चढ़ गया, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया और गोवंश को मुक्त कराया। प्रात: करीब 5:30 बजे गोवंश से भरी पिकअप गाड़ी गांव बरका से होते हुए जा रही थी, तभी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सोनपाल के मकान से टकरा गई। जिससे मकान का गेट टूट गया। टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर आ गए। ग्रामीणों को देख गोतस्कर हाथापाई कर हवाई फायरिंग करते हुए भागने लगे। तभी ग्रामीणों ने एक तस्कर को दबोच लिया। जबकि उसके दो साथी भाग निकले। गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें दो गाय, चार सांड़ मिले। पुलिस ने गोवंश से भरी पिकअप को कब्जे में लेकर गोवंश को गोशाला भेज दिया। पकड़े गए तस्कर ने पूछताछ में अपना नाम जिला बुलंदशहर के थाना अरनिया के गांव नगला बंजारा रोहिंदा निवासी मेहंदी हसन बताया। आरोपी ने अपने साथियों के नाम राजू बंजारा निवासी बुलंदशहर, घुररू निवासी गांव सोनई, राया बताया। उसने बताया कि वह गोवंश को इगलास के गांव तोछीगढ़ से सिंगार हरियाणा ले जा रहे थे। प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर भागे आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।