बूंदी

सभापति के चुनाव करवाने एवं जन समस्याओं के समाधान हेतु शहर कांग्रेस कमेठी के नेतृत्व में पार्षदों ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

एनपीटी बूंदी ब्यरो

बूंदी! शहर कांग्रेस कमेटी की अगवाई में कांग्रेस के पार्षदों ने बताया की वर्तमान में नगर परिषद बूंदी में अध्यक्ष पद पर राज्य सरकार द्वारा पूर्व परिषद अध्यक्ष मधु नुवाल के स्थान पर वार्ड पार्षद श्रीमती सरोज अग्रवाल को बतौर अध्यक्ष मनोनीत कर कार्यभार सिपुर्द  किया हुआ है।

 स्वायत्त शासन विभाग जयपुर राजस्थान द्वारा श्रीमती सरोज अग्रवाल को राजस्थान राज्य में प्रभावी नगर पालिका अधिनियम 2009 (संशोधित 2017) की धारा 50(1)(4) के अंतर्गत प्रदत्त  प्रावधानों के अंतर्गत आज से लगभग 7 माह पूर्व 2 माह की अवधि हेतु नियुक्त किया गया था । उक्त अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार अन्य व्यवस्था होने तक तदर्थ नियुक्ति केवल 60 दिवस के संबंध में ही प्रदान की जा सकती है इस अवधि को अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार किसी भी प्रकार से 2 माह की अवधि के समापन के पश्चात बढ़ाया नहीं जा सकता।

 राज्य सरकार द्वारा मनोनीत वर्तमान सभापति को इस प्रावधान के अंतर्गत दो दो माह की अवधि के लिए कुल तीसरी बार अध्यक्ष मनोनीत किया है जो कि अधिनियम एवं संवैधानिक प्रावधानों के अंतर्गत गैरकानूनी है।

 नगर निकाय के प्रावधानों के अनुरूप विविधत सभापति के चुनाव करवाए जाए ।इस अवसर पर बूँदी शहर मे कचरा गाड़ियों का नियमित संचालन नहीं होने आवारा पशुओं की समस्या का समाधान नहीं होने शहर में विभिन्न स्थानों पर बंदरों द्वारा लोगों को जख्मी करने के उपरांत भी समस्या का समाधान नहीं होने आदि कई समस्याओं से भी जिला कलेक्टर महोदय को अवगत कराया गया l

ज्ञापन देने वालों में शहर कांग्रेस के अध्यक्ष शैलेश सोनी, वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन, उपसभापति लटूर भाई, पार्षद मोइनुद्दीन फॉरवर्ड, प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, ओम भील, विजय सिंह गहलोत, शिवम् गुजर, संजय एडवोकेट, हेमंत वर्मा, शंकर लाल बैरवा इत्यादि शामिल थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button