शांति समिति की बैठक आपकी जिम्मेदारी है कि आपके शहर और क्षेत्र पर कोई दाग न लगे, एसडीएम हिमांशु उपाध्याय,

एनपीटी रामपुर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश/रामपुर/शाहबाद। आगामी त्यौहार होली के रंग वाले दिन जुमा होने के चलते प्रशासन बेहद सतर्कता बरत रहा है। थानों पर शांति समिति की बैठक कर लोगों से शांतिपूर्वक त्यौहारों को मनाने की अपील की जा रही है। मंगलवार को शाहबाद थाने कर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम हिमांशु उपाध्याय ने लोगों से मिलजुलकर त्यौहारों को मनाने की अपील की। कहा कि सभी धर्मों के लोग एक दूसरे के सुख दुख में हमेशा साथ रहे ताकि आपसी सौहार्द बना रहे। आपकी जिम्मेदारी है कि आपके शहर और क्षेत्र पर कोई दाग न लगे। जिससे आने वाली नस्लों को परेशानी उठानी पड़े। इस लिए त्यौहारों पर प्रशासन का सहयोग करें। सीओ हर्षिता सिंह ने कहा कि शराब पीकर नशे में हुड़दंग करने वाले की खैर नहीं है, अराजक तत्वों के बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दें। कोतवाल पंकज पंत ने बताया कि शाहबाद क्षेत्र में 116 जगहों कर होलिका रखी गई है अगर किसी जगह स्थान को लेकर कोई विवाद हो तो तुरंत प्रशासन को सूचना दें। शहर इमाम मुफ्ती सलमान साहब ने होली के रंग वाले दिन जुमें की नमाज दोपहर 2: 30 बजे करने का ऐलान किया। इस वरिष्ठ उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह, एसआई दिलीप कुमार, व्यापारी नेता महेश गुप्ता, मुकेश चंद गुप्ता, शावेज़ खा, मयंक अग्रवाल सहित कई इमाम मौजूद रहे।