जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई सम्पन्न

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली, 18 मार्च। अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे की अध्यक्षता में आज लोक निर्माण विभाग की जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में नेशनल हाइवे पर दुर्घटनाओं को रोकने हेतु चिन्हित ब्लैक स्पाट्स को समाप्त करने की दृष्टि से सुधारात्मक कार्य कराये जाने की समीक्षा की गयी, जिस पर अवगत कराया गया कि सुधारात्मक कार्य कराये गए हैं। एनएच हाईवे बिल्वा मोड़ पर स्थायी निवारण की दृष्टि से एप्रोच रोड बनाने हेतु प्रस्ताव भेजा गया है।
बैठक में अवगत कराया गया कि रोडवेज बस में यात्रा करने वाले यात्रियों को यदि दुर्घटना के कारण कोई शारीरिक नुकसान होता है तो अनुदान दिए जाने का प्राविधान है। उक्त से सम्बंधित कुछ प्रकरणों की मजिस्ट्रेटी जांच लंबित है उनकी यथाशीघ्र जांच कराने हेतु सम्बंधित उप जिलाधिकारीगण को निर्देश दिए गए।
विगत बैठक में निर्देश दिए गए थे कि विद्यालयों के मालिकों/प्रबंधकों/ प्रधानाचार्यों को नोटिस दे कि विद्यालय के अलावा प्राइवेट वाहनों से एक साथ कई बच्चे विद्यालय ना आए-जाए यह सुनिश्चित किया जाए । एआरटीओ द्वारा जारी नोटिस की प्रति भी प्रस्तुत की गयी।
बैठक में एस0पी0 ट्रैफिक ने अवगत कराया कि दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों का सर्वे कराया गया है, जिसमें ब्लैक स्पाट्स के अतिरिक्त भी 51 स्थान चिन्हित किए गए हैं। जो कि विगत तीन-चार वर्ष के आंकड़ो के आधार पर बनाए गए हैं। साथ ही वहां कराए जाने हेतु सुरक्षात्मक उपायों को भी सुझाया गया है। उक्त सूची को समस्त संबंधितों को देने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में निर्देश दिए गए कि ट्रकों को हाइवे पर जहां-तहां खड़े करने पर रोक लगायी जाए इसके लिये निर्धारित स्थानों पर खड़ा करने हेतु निर्देशित किया जाए। मार्गों पर मदिरापान करके वाहन ना चलाये सम्बंधी जागरूकता वाले स्लोगनों को बड़े आकार में प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में निर्देश दिए गए कि विद्यालयों में सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करायी जाएं औ उनका प्रचार-प्रसार कराया जाए। बैठक में एआरएम रोडवेज से ड्राइवरों के स्वास्थ्य/दृष्टि परीक्षण कराये जाने सम्बन्धी भी जानकारी प्राप्त की गयी।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, एस0पी0 ट्रैफिक अकमल खान, एआरएम रोडवेज, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, नेशनल हाइवे के अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।