अब्दुल वदूद की अध्यक्षता में महेशपुर प्रखण्ड क्षेत्र के झामुमो पंचायत कमिटी का हुआ विस्तार

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), बीते वृहस्पतिवार को समय करीब 2:00 बजे से झामुमो प्रखण्ड कार्यालय महेशपुर में प्रखण्ड अध्यक्ष अब्दुल वदूद की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में सभी पंचायतों के अध्यक्ष, सचिव, सक्रिय कार्यकर्ता एवं सम्मानित सदस्य उपस्थित हुए। इस बैठक में मुख्य रूप से सभी पदाधिकारियों एवं सम्मानित कार्यकर्ताओं द्वारा चर्चा के उपरांत महेशपुर प्रखण्ड के पंचायत कमिटी को विस्तारित किया गया एवं प्रखण्ड कमिटी को विस्तार करने पर भी चर्चा किया गया।प्रखण्ड अध्यक्ष ने सभी नवनियुक्त पंचायतों के पदाधिकारियों को बधाई दिया। वही अध्यक्ष ने सभी नवनियुक्त पंचायतों के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपलोग इमानदारी के साथ पार्टी के कार्य के लिए मेहनत करे एवं पार्टी को नये मुकाम तक पहुंचाने का काम करे, ताकि आने वाले दिनों में सिर्फ और सिर्फ झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का परचम लहराये। साथ ही अध्यक्ष ने कहा कि हमारे झारखण्ड के युवा मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रत्येक पंचायतों के जनताओं की बीच रखिए, जिससे हमारे महेशपुर की जनता सरकार के सभी योजनाओं का लाभ ले सके। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रखण्ड के वर्तमान अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष , पूर्व के जिला पदाधिकारी सदस्य, पूर्व के प्रखंड कमेटी सदस्य , महिला मोर्चा, सभी पंचायतों के अध्यक्ष, सचिव एवं सक्रिय सदस्य- कार्यकर्तागण उपस्थित थे।