हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी पांच गिरफ्तार

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली । पुलिस ने अवैध हथियार बनाने और उनकी मरम्मत करने वाले गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए बड़ी मात्रा में तैयार और अधबने हथियार बरामद भी किए हैं।
जानकारी के अनुसार कैंट थाना क्षेत्र की नकटिया स्थित कृष्णा कॉलोनी के पास एक खंडहर में मुखविर की सूचना के बाद छापामार कार्रवाई की। जिसमे पुलिस ने बीती शाम बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला कालीबाड़ी निवासी राजेश पुत्र राजकुमार, राजेंद्र उर्फ चिरकुंडा पुत्र लालता, आकाश पुत्र हरिओम, फालतूगंज निवासी अभिषेक पुत्र डालचंद, कालीबाड़ी निवासी अक्षय पुत्र जमुना प्रसाद और प्रेम कछु उर्फ कछु पुत्र हरिओम को गिरफ्तार कर लिया मौके से पुलिस में 2 बंदूक दो नाली, 1बंदूक एक नाली, दो तमंचे, दो अर्धनिर्मित तमंचे और बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के औजार के अलावा बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किए गिरफ्तार किए गए।
अभियुक्ततो ने बताया कि वह अवैध हथियारों को बनाकर अच्छे दामों में बेचते थे और उनकी मरम्मत का काम भी करते थे। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तो को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा है।