मथुरा के छाता में युवक पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास

एनपीटी मथुरा ब्यूरो
मथुरा। छाता कोतवाली क्षेत्र में युवक को पुरानी रंजिश के चलते बंधक बना लिया। इसके बाद उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर मारपीट की और पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया। हमलावर उसे रास्ते में छोड़कर भाग गए। सूचना पर पहुंची ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्र ने बताया कि गांव अलवाई निवासी तोताराम और रमनलाल में ढाई साल से रंजिश चल रही है। बृहस्पतिवार की रात को तोताराम चक्की बंद करके साइकिल से गांव लौट रहा था। तभी रास्ते में से उसे कुछ लोगों ने बंधक बना लिया। बंधक बनाने वालों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसकी पिटाई की और पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया। पिटाई के बाद हमलावर तोताराम को छाता गोवर्धन रोड प्रगति पब्लिक स्कूल के पास फेंक कर चले गए। किसी राहगीर ने उन्हें पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। पुलिस तोताराम को थाने लेकर आई। यहां उसने बताया कि रमनलाल, सुशांत और उनके एक साथी ने बंधक बनाकर पिटाई की है। पुलिस ने तोताराम को उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।