बूंदी

जाकों राखे साइयां मार सकें ना कोई कुएं में गिरने वाले एक आदमी को जिंदा बाहर निकाला 

एनपीटी बूंदी ब्यरो

बूंदी 23 मार्च। बूंदी छत्रपुरा स्थित राठौर तेली छात्रावास के पास तिरुपति विहार कॉलोनी पार्क के पास कुएं में गिरने वाले एक आदमी को पूर्व पार्षद प्रेम जांगिड़ की सतर्कता से एलएनटी मशीन की सहायता सिविल डिफेंस टीम के जवानों की मदद से जिंदा बाहर निकाला गया। तिरुपति विहार कॉलोनी निवासी पूर्व पार्षद प्रेम जांगिड़ को जैसे ही सुचना मिली तो इमरजेंसी कंट्रोल रूम पर सूचना दी मगर वहां से कोई जवाब नहीं आने के बाद उन्होंने पर्सनल एनएलडी मशीन वाले को बुलवाया जिसकी मदद से बाहर निकाला चिकित्सा की एंबुलेंस सूचना दी जिस पर घायल आदमी को सामान्य चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती करवाया। थोड़ा सा भी लेट हो जाते तो कुएं में गिरने से उसमें पानी नहीं था खीचड़ था कुएं में विषैली गैस भी रहती पैंदे में रहती है जिससे शायद उसका दम घुट सकता था। पूर्व पार्षद प्रेम जांगिड़ का मकान भी आस पास ही स्थित होने से आदमी की जान बच गई जाकों राखे साइयां मार सकें ना कोई  सिद्ध हो पाई। देखते देखते आसपास से कई लोग इकट्ठे हो गए थे। कुएं में गिरे किशन सैनी आत्मज धनपाल उम्र 30 वर्ष को सकुशल जीवित बाहर निकाला गया। सदर थाना पुलिस ने बताया कि उक्त आदमी अपने कुएं पास काम करते वक्त अचानक गिरने की बात सामने आई बाद में कुएं में गिरने वाले आदमी को पूर्व पार्षद प्रेम जांगिड़ के सफलतम प्रयास से सिविल डिफेंस प्रभारी लोकेश गुर्जर,  दीपक, अमित, मुकेश, दुर्गा लाल, धर्मराज, महेंद्र, ओम प्रकाश, विशाल, लवदीप,भवानी शंकर, नवीन आदि ने मदद से सकुशल कुएं से निकाला।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button