सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में एडमिशन हेतु ली गई एंट्रेंस एग्जाम, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों का लिया जायजा

एनपीटी पाकुड़ ब्यूरो,
पाकुड़ (झा०खं०), झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के निर्धारित केन्द्र में ससमय- अवधि में ही एंट्रेंस एग्जाम की शुरुआत हुई। एंट्रेंस एग्जाम शुरुआत होने से पहले ही अभ्यर्थियों ने परीक्षा केन्द्रों के मुख्य द्वार पर उपस्थित हुए। साथ ही हर एक अभ्यर्थियों को जांच करने के पश्चात ही परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश होने दिया गया। वही पाकुड़ डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस, पाकुड़ में भी सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में एडमिशन हेतु एंट्रेंस एग्जाम के लिए परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पूर्ति के द्वारा परीक्षा केन्द्र का जायजा भी लिया गया। उन्होंने परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थियों के द्वारा दी जा रही परीक्षा का जायजा भी लिया। इस दौरान उन्होंने एंट्रेंस एग्जाम से जुड़े हर एक अवयवों का बारीकी से निरीक्षण भी किया। समाचार लिखे जाने तक कड़ी निगरानी के बीच अभ्यर्थियों से परीक्षा ली जा रही थी।