रामपुर शाहबाद
शाहबाद क्षेत्र के मित्तरपुर गांव में पीला ईंट से चल रहा नाले का निर्माण, डीएम से शिकायत

एनपीटी रामपुर ब्यूरो
उत्तर प्रदेश/रामपुर शाहबाद। तहसील क्षेत्र के मित्तरपुर गांव में क्षेत्र पंचायत की ओर कराए जा रहे नाला निर्माण में पीला ईंटों का इस्तेमाल का आरोप लगाया है। गांव के एक युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से जिलाधिकारी से नाला निर्माण में पीला ईंटों के इस्तेमाल करने की शिकायत की है। आरोप है कि नाले के नीचे तली में सीमेंट की जगह रेता डालकर मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। युवक ने डीएम से कार्रवाई की मांग की है। खबर पर जेई का वजन लगाने के लिए फोन किया तो वह फोन नहीं उठा सके उधर बीडीओ प्रमोद कुमार का कहना है कि पीला ईंटों की चट्टी को हटवा दिया गया है, ठेकेदार को मानक के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए है। उधर खुद ठेकेदार का कहना है कि हम दोयम ईट लग रहे हैं