बछरावनी में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के नाम से बनेगा पार्क

एनपीटी ब्यूरो ललितपुर
ललितपुर बार- ब्लाक बार की ग्राम पंचायत बछरावनी में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं देश के पूर्व रक्षा मंत्री स्व.मुलायम सिंह यादव के नाम पर पार्क का निर्माण किया जाएगा जिसमे नेता जी की मूर्ति स्थापित होगी रविवार क़ो पूर्व केबिनेट मंत्री द्वारा भूमि पूजन किया गया। कार्यकर्ताओं क़ो सम्बोधित करते हुए पूर्व केबिनेट मंत्री बादशाह सिंह ने कहा कि नेता जी एक छोटे से गांव से आते थे इसके बाद भी उन्होंने संघर्ष करते हुए पार्टी की स्थापना कर दलितों, पिछडो, शोषित व वंचितों के लिए आजीवन कार्य करते रहे। लोगों क़ो उनके मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे दीपांकर यादव मून भैया ने कहा पार्क निर्माण के लिये हर सम्भव मदद करने कि बात कही वही सपा कि पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति सिंह ने कहा सभी क़ो पार्टी के लिये किसानों और गरीबों के साथ मिलकर कार्य करना होगा एड स्वामी प्रसाद यादव ने कहा भाजपा देश क़ो टुकड़ो में बाटने का कार्य कर रही है। सपा कि महिला सभा कि जिलाध्यक्ष गीता मिश्रा ने कहा कि यहां से सभी संकल्प लेकर जाये कि 2027 में अखलेश यादव क़ो मुख्यमंत्री बनाने के लिये मेहनत करने होगी सपा के वरिष्ठ नेता शत्रुघन यादव ने कहा कि ललितपुर जिले में सपा का पहला जिला कार्यालय बना था और अब ललितपुर जिले के बछरावनी में नेता जी के नाम से पहला पार्क बनाने का काम युवा कार्यकर्ता यशपाल यादव के द्वारा किया जा रहा है जिन्होंने अपनी डेढ़ एकड़ भूमि पार्क क़ो देने का कार्य किया है। अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अशोक अहिरवार ने कहा कि समाजवादी के एक एक कार्यकर्ता क़ो मेहनत करते हुए सभी वर्ग के लोगों क़ो जोड़ना होगा व सभी के साथ मिलकर कार्य करना होगा। कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहें सपा जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह ने जिस तरीके से एक युवा कार्यकर्ता ने नेता जी के नाम से पार्क बनाने का संकल्प लिया है हम उसकी सराहना करते है और आश्वासन दिलाते है जहाँ भी जरूरत होगी मदद करने का काम करेंगे अंत में सपा के युवा कार्यकर्ता के पिता बीरसिंह यादव ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों और आंगनतुको का आभार व्यक्त किया इस मौके टीकमगढ़ के पूर्व विधानसभा प्रत्यासी सीलू यादव, जिला सचिव भजन लाल कुशवाहा, पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, प्रसन्न यादव, शिशुपाल सिंह राजपूत, राजेंद्र यादव बजर्रा, सपा ब्लाक अध्यक्ष सोन सिंह यादव बछरावनी प्रधान रामकुमार यादव सहित सपा के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहें।