मथुरा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक महानगर द्वारा राष्ट्र निर्माण में अधिवक्ताओं की भूमिका विचार गोष्ठी का आयोजन

एनपीटी मथुरा ब्यूरो

मथुरा । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दीनदयाल नगर मथुरा महानगर द्वारा राष्ट्र निर्माण में अधिवक्ताओं की भूमिका विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर डैंपियर नगर मथुरा में किया गया विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उमाशंकर अग्रवाल एडवोकेट जी अध्यक्ष, स्वागत अध्यक्ष श्री उमाशंकर शर्मा जी प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता परिषद मुख्य वक्ता श्री शंकर लाल सैनी जी प्रदेश मंत्री अधिवक्ता परिषद की रही विचार गोष्ठी की अध्यक्षता श्रीमान उमाशंकर अग्रवाल जी के द्वारा की गई एवं विचार गोष्ठी का कुशल संचालन श्री राजकुमार जी एवं श्री योगेश कुमार शर्मा मासिक बैठक प्रमुख के द्वारा किया गया विचार गोष्ठी का शुभारंभ मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर वंदे मातरम गान के साथ किया गया संगोष्ठी में आए हुए अधिवक्ताओं का माथे पर तिलक लगाकर और पका पहनकर स्वागत किया गया ।संयोजक की भूमिका में श्री राजेंद्र केशोरिया जी संरक्षक अधिवक्ता परिषद, सह संयोजक श्री संजय गौड़ जी श्री सूर्यवीर सिंह जी अध्यक्ष अधिवक्ता परिषद निमेंश कुमार गर्ग महामंत्री अधिवक्ता परिषद विजेंद्र वैदिक जी कार्यक्रम समन्वयक श्री राजकुमार जी नगर कार्यवाह श्री मनोज कुमार जी रहे।  मुख्य वक्ता श्री शंकर लाल सैनी जी ने बताया की अधिवक्ताओं ने भारत के राष्ट्र निर्माण में ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कई प्रमुख नेता जैसे महात्मा गांधी जवाहरलाल नेहरू सरदार वल्लभभाई पटेल डॉ राजेंद्र प्रसाद स्वयं अधिवक्ता थे जिन्होंने कानूनी ज्ञान का उपयोग सामाजिक न्याय और स्वतंत्रता के लिए किया । स्वतंत्रता की पश्चात अधिवक्ताओं ने संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया उन्होंने विधि के शासन को स्थापित करने नागरिक अधिकारों की रक्षा करने और न्याय प्रणाली को स्वाधार बढ़ाने में भूमिका निभाई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button