राजस्थान दिवस सप्ताह समारोह

खैरथल -तिजारा: जिला स्तरीय कार्यक्रम का महिला सम्मेलन से आगाज :गैस सिलेंडर सब्सिडी का पैसा मिलने से गृहणी हुई खुश
एनपीटी खैरथल ब्यूरो
खैरथल-तिजारा, 25 मार्च। माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार किसान, युवा, महिला एवं गरीब के कल्याण एवं उत्थान एवं आमजन के लिए गुड गवर्नेंस हेतु प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में राज्य राजस्थान दिवस (30 मार्च, 2025 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) वृहद् स्तर पर मनाएगा।
प्रदेश का प्रत्येक नागरिक राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों में उत्साह एवं उमंग के साथ भाग ले और राजस्थान को विकसित प्रदेश बनाने के लिए समर्पण एवं सेवा-भाव से कार्य करे इस हेतु राज्यभर में 31 मार्च तक सप्ताहभर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी क्रम में कार्यक्रम का आगाज़ मंगलवार को महिला सम्मेलन के साथ हुआ।
*जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में हुआ आयोजित*
जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला सचिवालय खैरथल तिजारा के सभागार में जिला कलेक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम में खैरथल-तिजारा जिला, बाड़मेर के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअली उपस्थित रहा।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना के तहत 6 लाभार्थियों को स्कूटी का सांकेतिक वितरण किया गया साथ ही पीएम सूर्य घर योजना के तहत 5 लाभार्थी महिलाओं को इंडेक्शन कुक टॉप का सांकेतिक वितरण किया गया तथा जिले में कुल 50 लाभार्थियों को इंडक्शन कुकटॉप वितरित किए जाएंगे।
खैरथल मे खाधसुरक्षा मे शामिल परिवारों को गैस सब्सिडी का 372 रू जन आधार खाते मे पहली बार आने से गृहणी खुश नजर आई तहकीकात मे सरोज,रीना,आशा आदि ने बताया देर से सही भजनलाल जी ने मोदीजी की दी गांरटी को पुरा किया है ज्ञात रहे विधानसभा चुनाव मे प्रधानमंत्री मोदीजी ने 450 रू मे गैस सिलेंडर देने की गांरटी दी थी जो आज सीएम भजनलाल शर्मा ने पूरी की
जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, नगर परिषद सभापति हरीश रोघा, भाजपा जिला अध्यक्ष महासिंह चौधरी, नगर परिषद उपसभापति वरुण डाटा, वार्ड पार्षद अंकित चौधरी, विनोद वलेचा,भाजपा वरिष्ठ नेता टिल्लू शर्मा, सुरजीत सरदार,टिंकू सरदार, जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एंव लाभार्थी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।