समाजवादी पार्टी मीरगंज विधानसभा के होली मिलन समारोह में उमड़ा जनसैलाब

एनपीटी बरेली ब्यूरो
बरेली ,मीरगंज। गुरुवार को मीरगंज एक बारात घर में आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश गंगवार ने की मुख्यातिथि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप रहे संचालन जिला सचिव बृजेश श्रीवास्तव सविता ने किया।इस दौरान समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जनता की नब्ज़ को टटोला तथा इसी बहाने पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार किया।
समाजवादी पार्टी के होली मिलन समारोह में उमड़े जन समुदाय को देखकर ऐसा लगा मानो समाजवादी पार्टी पीडीए पंचायतों के सहारे जनता के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं, तथा आने वाले समय में विधानसभा चुनाव में अपना दम ख़म दिखायेगी। होली मिलन के दौरान जन समुदाय को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप कहां की जनता मौजूदा सरकार से पूरी तरह ऊब चुकी है। आने वाला समय निश्चित रूप से समाजवादी पार्टी का है।
जिला उपाध्यक्ष मनोहर सिंह पटेल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में हम अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव ने कहा युवा अब हम लोगे के साथ और वो पूरी तरह से समझ चुका है बीजेपी ने उन्हें रोजगार के नाम पर ठगने का काम किया है जनता समाजवादी पार्टी को उम्मीद भरी नजरों से देख रही है।
सपा के होली मिलन समारोह में प्रमुख रूप से सुरेन्द्र सोनकर,रणवीर सिंह जाटव, जिला सचिव बृजेश श्रीवास्तव सविता, स्मिता यादव,जितेन्द्र मुंडे,उषा यादव,अंकित बाल्मीकि, रामसेवक प्रजापति,अविनाश मिश्रा,बृजेश आजाद, जितेन्द्र ,तेजपाल सागर मौजूद रहे।